शिक्षा विभाग ने अधिकारियों व हेड मास्टरों के लिए जारी
Advertisement
मैट्रिक के कमजोर परीक्षार्थियों के लिए चलेगी विशेष कक्षा
शिक्षा विभाग ने अधिकारियों व हेड मास्टरों के लिए जारी की गाइड लाइन सासाराम : इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कक्षा की व्यवस्था की है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा के लिए सेंटअप होने वाले कमजोर छात्र परीक्षा में अच्छे अंक ला सके, इसके […]
की गाइड लाइन
सासाराम : इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कक्षा की व्यवस्था की है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा के लिए सेंटअप होने वाले कमजोर छात्र परीक्षा में अच्छे अंक ला सके, इसके लिए उनके स्कूल में ही विशेष कक्षा चलाने की योजना बनायी है. समिति के विशेष कक्षा के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) को उच्च व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों प्रधानाध्यापकों की शीघ्र बैठक बुलाने का निर्देश दिया है.
समिति ने कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन व छात्रों के परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला शिक्षा विभाग को उपाय भी सुझाये हैं, जिसके तहत छात्र तैयारी कर अच्छे अंक ला सके. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में सभी उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सेंटअप परीक्षा संपन्न होने के बाद रिजल्ट के आधार पर विषयवार
कमजोर छात्रों की प्रतिदिन विशेष कक्षा का संचालन करने का निर्देश दिया गया है. अन्य निर्देश के लिए प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलायी जाएगी. उन्हें विभाग से मिले गाइड लाइन पर काम करने को कहा जाएगा. ताकि किसी छात्र का रिजल्ट खराब नहीं हो.
गाइडलाइन
सेंटअप छात्रों की नियमित कक्षा संचालन
सेंटअप परीक्षा के बाद विद्यार्थियों का विषयवार विश्लेषण
चिह्नित कमजोर छात्रों को संबंधित विषय में विशेष शिक्षा
प्रत्येक सप्ताह जांच लेने की व्यवस्था
बोर्ड की वेबसाइट पर मॉडल प्रश्न पत्र अपलोड
शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक करा तैयारी के िलए प्रेरित करना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement