29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस सबकी मित्र, करें बाल विवाह का विरोध

कैमूर पुलिस की सुनहरी पहल के तहत पठन-पाठन सामग्री का वितरण कैमूर पहाड़ी की गोद में स्थित उदयरामपुर बुनियादी विद्यालय में पहुंचीं एसपी चैनपुर : जिले के नक्सलग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कैमूर पुलिस की सुनहरी पहल आमजन मानस के लिए है. इसके अंतर्गत एसपी हरप्रीत कौर द्वारा […]

कैमूर पुलिस की सुनहरी पहल के तहत पठन-पाठन सामग्री का वितरण
कैमूर पहाड़ी की गोद में स्थित उदयरामपुर बुनियादी विद्यालय में पहुंचीं एसपी
चैनपुर : जिले के नक्सलग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कैमूर पुलिस की सुनहरी पहल आमजन मानस के लिए है.
इसके अंतर्गत एसपी हरप्रीत कौर द्वारा कैमूर पहाड़ी के गोद में स्थित चैनपुर के उदयरामपुर गांव में स्थित बुनियादी विद्यालय में मुफ्त पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया. इस पठन-पाठन सामग्रियों के वितरण के दौरान पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध पर बल दिया गया. कैमूर पुलिस द्वारा नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में लगातार आयोजित हो रहे कार्यक्रमों का असर भी दिख रहा है. क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास काफी बढ़ा है.
दरअसल, सोमवार को पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर द्वारा युवा समाजसेवी नीरज पांडेय के साथ बुनियादी विद्यालय, उदयरामपुर के छात्र-छात्राओं के बीच 300 से अधिक पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया.
उन्होंने बच्चों को स्कूल बैग, स्टूमेंट बॉक्स, कॉपी आदि देते हुए कहा कि आप सभी को अपने कॉपी और किताब को इसी बैग में रख कर प्रतिदिन स्कूल आना है. सामग्री वितरण के दौरान उन्होंने बच्चों से गिनती, पहड़ा, वर्णमाला व कविता भी सुना.
दहेज व बाल विवाह समाज का कोढ़ पठन-पाठन सामग्री के वितरण के दौरान एसपी उक्त स्कूल के सातवीं कक्षा में गयी, जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया. उन्होंने बच्चों को समझाया कि यदि आपके आसपास छोटे उम्र के बच्चे व बच्चियों की शादी होते देखें, तो इसका विरोध करें.
क्योंकि, बाल विवाह कानूनन जुर्म है. उन्होंने कहा कि यह उम्र आपके पढ़ने और खेलने का होता है. शादी कर घर चलाने का नहीं. उन्होंने बाल विवाह और दहेज को समाज का कोढ़ बताते हुए कहा कि आप सभी को समाज में बैठे दहेज रूपी दानव का भी सामना करना है.
आप सभी यदि मिल कर दहेज के खिलाफ लड़ेंगे तो इस दानव को भगाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से भी बच्चों को पढ़ाने लिखने की बात कही और कहा कि सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसका लाभ आप सभी के बच्चे उठा सकते हैं.
कंबल का भी होगा वितरण
सामग्री वितरण के बाद प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने कहा कि कैमूर पुलिस द्वारा लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जाता है.
अभी दो दिन पहले अधौरा में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था और आज यहां स्कूल बैग, कॉपी, पेन , पेंसिल आदि का वितरण किया गया, जिसका उद्देश्य नक्सलग्रस्त क्षेत्र में नक्सल विचारधारा से प्रभावित लोगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ना होता है. अब मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए इन क्षेत्रों में रह रहे गरीब परिवारों में कैमूर पुलिस द्वारा कंबलों का भी वितरण किया जायेगा.
इस मौके पर मौजूद युवा समाजसेवी नीरज पांडेय ने कहा कि कैमूर पुलिस सही दिशा में चल रही है और पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास भी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि एक समाजसेवी के तौर पर मैं इस प्रकार के आयोजनों में पुलिस और प्रशासन के साथ हर कदम पर साथ खड़ा हूं. इस मौके पर एएसपी अभियान राजीव रंजन, परिवहन शाखा प्रभारी मुकेश तिवारी, पुलिस निरीक्षक विंध्याचल प्रसाद, थानाध्यक्ष अभय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
क्या कहा बच्चों ने
वितरण के दौरान एसपी ने बच्चों से पुलिस के बारे में पूछा, जिसका बच्चों ने अजीबोगरीब जवाब दिया. इस पर उन्होंने हंसते हुए उसका सुधार किया. एसपी ने बच्चों से पूछा कि मैं कौन हूं. इस पर बच्चों ने एक स्वर में कहा कि पुलिस. इसके बाद उन्होंने पूछा कि पुलिस क्या करती है, तो बच्चों ने कहा कि लोगों को पकड़ती है. इस पर उन्होंने कहा कि पुलिस सभी लोगों को नहीं बल्कि जो असामाजिक तत्व हैं, उन्हें ही पकड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें