Advertisement
भुगतान के बाद भी नहीं बन रहे शौचालय
नोखा : नगर पंचायत को खुले में शौचमुक्त करने के अभियान के लिए हुए सर्वेक्षण में कुल 5013 पाये गये. इसमें 3331 घरों में शौचलय नहीं बनाया गया था. 2557 घरों में शौचालय बनाने का टारगेट रखा गया. इसमें 222 लोगो ने अपने शौचालय का निर्माण कर लिया है. अब तक 355 ने अपने शौचालय […]
नोखा : नगर पंचायत को खुले में शौचमुक्त करने के अभियान के लिए हुए सर्वेक्षण में कुल 5013 पाये गये. इसमें 3331 घरों में शौचलय नहीं बनाया गया था. 2557 घरों में शौचालय बनाने का टारगेट रखा गया. इसमें 222 लोगो ने अपने शौचालय का निर्माण कर लिया है.
अब तक 355 ने अपने शौचालय नहीं बनाये हैं. इसमें 260 लोग भूमिहीन हैं. इनके लिए सामुदायिक शौचालय बनाया जायेगा. प्रबंधक विनय कुमार ने बताया कि 427 परिवार के लाभुकों को सात हजार पांच सौ रुपये के हिसाब से भुगतान किया गया है, लेकिन इन परिवारों ने अपना शौचालय नहीं बनाया है. नोटिस दी गयी है. इसके बावजूद शौचालय नहीं बना रहे. इन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
शौचालय का निर्माण कराये लाेग भी कर रहे खुले में शौच . नगर पंचायत में निगरानी के अभाव में लोग खुले में शौच करने से नहीं मान रहे हैं. जिले से जब भी फटकार मिलती है तो नगर पंचायत के पदाधिकारी हरकत में आ जाते हैं. दो-तीन दिन बाद फिर वही स्थिति बन जाती है.
खुले में शौच कर रहे चार लोगों से वसूला जुर्माना. करगहर. ओडीएफ निगरानी टीम ने शनिवार को खुले में शौच कर रहे चार लोगों को पकड़ कर थाने लेकर पहुंचे, जहां सभी लोगों से सीओ ने प्रति व्यक्ति एक हजार रुपये जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया गया. निगरानी टीम में बीडीओ निर्मल कुमार सिंह, सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, पीटीए शशि रंजन सिंह, बीएचएम मुकेश कुमार व बीपीएम सतीश कुमार सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement