18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को बताये गये मानसिक रोगों के लक्षण

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विशेष कैंप का हुआ आयोजन सासाराम ऑफिस : श्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मंगलवार को सदर अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में विशेष कैंप का आयोजन हुआ. कैंप में मरीजों का मेडिसिन थेरेपी, मनोवैज्ञानिक प्रभाव और सामाजिक प्रभाव का विशेष जांच कर मानसिक रोग की जानकारी दी गयी. पर्चा का […]

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विशेष कैंप का हुआ आयोजन
सासाराम ऑफिस : श्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मंगलवार को सदर अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में विशेष कैंप का आयोजन हुआ. कैंप में मरीजों का मेडिसिन थेरेपी, मनोवैज्ञानिक प्रभाव और सामाजिक प्रभाव का विशेष जांच कर मानसिक रोग की जानकारी दी गयी. पर्चा का भी वितरण किया गया. डॉ श्रीभगवान सिंह ने बताया कि शुरुआती दौर में ही इसे पहचान लेने पर उपचार आसान व कम समय में ही हो जाता है.
जानकारी के अभाव में अनावश्यक रूप से मरीज व उनके परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. उन्होंने लोगों को इसके लक्षण बतातें हुए कहा कि मानसिक रोगियों में शुरुआत में ही नींद की परेशानी, बार-बार हाथ धोना, अकेलापन महसूस होना, बड़ी-बड़ी बातें बोलना, चिड़चिड़ापन, चिंतित रहना, खाना खाने का लत, सेक्स समस्या, किसी खास, वस्तु से डर, गुस्सा, भूत-प्रेत का प्रकोप भूलने की बीमारी अादि पाया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार का लक्षण नजर आये, तो तुरंत मानसिक रोग विशेषज्ञों से मिल कर सदर अस्पताल में अपनी जांच कराएं, हो सकता वहीं व्यक्ति मानसिक रोग से ग्रसित हो चुका हो. मौके पर मनोचिकित्सक डॉ आरके सिंह, नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ विप्लव सिंह, मनोसमाजिक कार्यकर्त्ता उपेंद्र सिंह, मनोवैज्ञानिक नर्स के महेश्वरन, वार्ड सदस्य राजेश कुमार कर्मचारी व अन्य मौजूद थे.
सासाराम शहर. प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आयोजित शिविर में 126 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच हुई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच की. इसके साथ ही गर्भवतियों को स्वयं व बच्चे की देखभाल के लिए उचित परामर्श दिये. प्रबंधक धनंजय कुमार ने बताया कि विभिन्न जगहों से आयी 126 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. महिलाओं का ब्लड प्रेशर, वजन, हेमाेग्लोबिन आदि की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया. उन्हें आयरन की गोलियां, टीटी इंजेक्शन लेने का भी सुझाव दिया गया. मौके पर डॉ अशोक कुमार शर्मा, डॉ अखिलेश कुमार, एएनएम शांता सिंह, लैब टेक्नीशियन चमन कुमार, केयर इंडिया प्रबंधक जीतेंद्र श्रीवास्तव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें