21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसर्जन के दौरान झड़प, थाने पर पथराव

चार पुलिसकर्मी जख्मी, 25 उपद्रवी गिरफ्तार नोखा (रोहतास) : मूर्ति विसर्जन के दौरान रविवार की रात को दो गुटों में हुई हल्की झड़प के बाद सोमवार को उग्र भीड़ ने थाने पर पथराव किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. उपद्रवियों ने बाजार में कई दुकानों में भी आग लगा दी, जिससे एक घंटा अफरा-तफरी […]

चार पुलिसकर्मी जख्मी, 25 उपद्रवी गिरफ्तार

नोखा (रोहतास) : मूर्ति विसर्जन के दौरान रविवार की रात को दो गुटों में हुई हल्की झड़प के बाद सोमवार को उग्र भीड़ ने थाने पर पथराव किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. उपद्रवियों ने बाजार में कई दुकानों में भी आग लगा दी, जिससे एक घंटा अफरा-तफरी का माहौल रहा. मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने उपद्रवियों को खदेड़ा. दमकल के कई वाहन आग बुझाने में लगाये गये. पुलिस ने 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत क्षेत्र के दयाल चौक के पास में रविवार को एक युवक के साथ मारपीट की घटना हुई थी. उस समय दोनों गुटों के बीच पथराव भी हुआ, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मामले संभाल लिया और मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी ने लोगों के बीच शांति कायम करा दी.
सीतामढ़ी में हिंसक झड़प में 77 लोग गिरफ्तार : सीतामढ़ी. जिले के विभिन्न इलाकों में सोमवार को दूसरे दिन भी हिंसक झड़प के दौरान अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 77 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद डीआइजी अनिल कुमार सिंह सीतामढ़ी पहुंच कर कैंप कर रहे हैं. प्रभावित इलाकों में सशस्त्र बल तैनात है. वहीं वरीय अधिकारी कैंप कर रहे हैं. रविवार को जहां परिहार, बाजपट्टी, नानपुर, डुमरा व बैरगनिया के इलाकों में हिंसक झड़प हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें