23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलात्मक मूर्तियों का दिखेगा नजारा

शहर में कई जगह कलाकारों ऐसी मूर्तियाें का निर्माण किया है, जिसमें कहीं गेहूं, तो कहीं बिंदी, कहीं साबूदाना या रेडियम से ही मां की प्रतिमाएं बनी हैं. स्थानीय कलाकार कम लागत में आर्कषक मूर्तियों का निर्माण किये हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष सरदार मानिक सिंह ने कहा कि बच्चे कितनी लगन व मेहनत से […]

शहर में कई जगह कलाकारों ऐसी मूर्तियाें का निर्माण किया है, जिसमें कहीं गेहूं, तो कहीं बिंदी, कहीं साबूदाना या रेडियम से ही मां की प्रतिमाएं बनी हैं. स्थानीय कलाकार कम लागत में आर्कषक मूर्तियों का निर्माण किये हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष सरदार मानिक सिंह ने कहा कि बच्चे कितनी लगन व मेहनत से इन मूर्तियों को बनाये है, यह समझना मुश्किल. शहर में जो भी पंडाल बने है उसे बाहरी कारिगरों ने बनाया है, लेकिन बच्चों ने जो अपनी सूझ-बूझ से मूर्ति का निर्माण किया है, वह तो अद्भुत है.
पठान टोली में रेडियम से बनी प्रतिमा
शहर के पठान टोली में रेडियम से मां दुर्गा की प्रतिमा बनायी गयी है. स्थानीय युवक जितेंद्र मालो के नेतृत्व में भोला कुमार अमित कुमार, प्रदीप कुमार, लक्की कुमार, प्रथम मौर्या, राजा आदि ने 20 दिनों में आकर्षक मूर्ति बनायी है. तैयारी पूरी हो गयी है. बुधवार को दर्शन के लिए माता का पट खुलेगा. युवाओं में काफी उत्साह है.
बिंदी से उकेरी मां की प्रतिमा
लखनुसराय में युवतियों की टीम डायमंड व बिंदी से मां की प्रतिमा काे अंतिम रूप दिया है. शारदा कुमारी के नेतृत्व में सरिता, पार्वती, मोनी ने एक माह में मां की प्रतिमा तैयार की है. इनके साथ संतोष व अभिषेक दिन रात मेहनत कर अद्भुत प्रतिमा बुन डाला. प्रतिमा की चर्चा शहर में जोरों पर है.
लश्करीगंज में गेहूं से बनी मां की मूर्ति
शहर के लश्करीगंज बांध मुहल्ला में गेहूं के दाने से मां की प्रतिमा बनाया गया है. बाला मौर्य के नेतृत्व में 20 दिनों में मूर्ति का निर्माण कर डाला. गेहूं के दाने से मूर्ति बनाना बहुत जटिल काम है. थोड़ी सी नमी में गेहूं जम जाता है. खासियत यह है कि दशमी तक गेहूं हरा दिखने लगेगा. इसमें मां की प्रतिमा हरे रंग में अद्भुत लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें