Advertisement
शिक्षा का अलख जगानेवाले होंगे सम्मानित : नथूनी
जिला पर्षद अध्यक्ष ने शेरशाह सूरी इंटर स्कूल में कार्यक्रम को किया संबोधित साक्षरता कर्मी, टोला सेवक, प्रेरक समन्वय ने प्रस्तुत किये नृत्य और संगीत सासाराम सदर : जीवन जीने के लिए शिक्षा का बेहद अहम रोल होता है. मानव की समृद्धि शिक्षा के बिना कल्पना नहीं की जा सकती. ऐसे में शिक्षा का अलख […]
जिला पर्षद अध्यक्ष ने शेरशाह सूरी इंटर स्कूल में कार्यक्रम को किया संबोधित
साक्षरता कर्मी, टोला सेवक, प्रेरक समन्वय ने प्रस्तुत किये नृत्य और संगीत
सासाराम सदर : जीवन जीने के लिए शिक्षा का बेहद अहम रोल होता है. मानव की समृद्धि शिक्षा के बिना कल्पना नहीं की जा सकती. ऐसे में शिक्षा का अलख जगानेवाले लोग सम्मान के पात्र होते है.
इस कार्यक्रम के माध्यम से कहता हूं कि गांव, घर पंचायत व प्रखंड स्तर पर शिक्षा का अलख जगानेवाले लोगों को सम्मानित करेंगे. उक्त बातें जिला पर्षद अध्यक्ष नथूनी राम ने मंगलवार को शेरशाह सूरी इंटर विद्यालय में आयोजित साक्षरता दिवस समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि हर घर में शिक्षा पहुंचे, चाहे वह अमीर घराना हो या गरीब. तभी हम एक सभ्य समाज के निर्माण की कल्पना कर सकते है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. इस शिक्षा को बढ़ावा देनेवाले को प्रखंड स्तर पर हाल में सम्मानित करते हुए संबंधित सहायता किया जायेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर प्रखंड प्रमुख रामकुमारी देवी ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन पशु के समान है. शिक्षा हर उद्देश्य से मानव जीवन का शृंगार है.
इसको कायम रखने के लिए प्रत्येक नागरिक का आगे बढ़ने होंगे. गरीब असहाय परिवारों के बच्चों को कोई छोटा सा समूह बनाकर, स्कूल जाने की व्यवस्था करनी चाहिए. कार्यक्रम का उद्घाटन जीप अध्यक्ष, सदर प्रखंड प्रमुख, जिला शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र पोद्दार ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन बैरिस्टर पांडे ने किया. मौके पर केआरपी डॉ केके शर्मा, डॉ सुधीर, वंशीधर दूबे, मीना देवी आदि उपस्थित थे.
साक्षरताकर्मियों ने दिखायी अपनी प्रतिभा : कार्यक्रम में कई साक्षरता कर्मियों ने अपनी प्रतिभा से लोगों को रू-ब-रू किया. शिक्षा से संबंधित कई गीत प्रस्तुत किया. वहीं कई टोला सेवकों, तालिमि मरकजों, प्रेरकों व सारक्षता समन्वयकों ने शिक्षा से संबंधित लोक गीत व एकांकी प्रस्तुत किया. इसके साथ ही गांधी व नारी उत्थान का संगोष्ठी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement