डेहरी कार्यालय : केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ताओं का उत्तरदायित्व है. केंद्र व बिहार सरकार द्वारा विकास की योजनाओं से अंतिम पंक्ति में खड़े लोग वंचित न रह जाये इसके लिए हमें गांव तक घूमना चाहिए.
यह बातें रालोसपा अरुण गुट के प्रदेश महासचिव इंजीनियर ललन सिंह ने बुधवार को जक्खी बीघा स्थित अपने आवास पर कही. उन्होंने कहा कि 8 से 10 सितंबर तक राजगीर में आयोजित पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के सभी पंचायतों, प्रखंडों व जिलों से सैकड़ों कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेने पहुंचेंगे.
उन कार्यकर्ताओं को तीन दिनों तक पार्टी के वरीय नेताओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ गिरेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा कि उक्त प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे साथियों को पार्टी के सिद्धांतों व विचारों की जानकारी देकर समस्याओं के निदान की दिशा की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया जायेगा. इंजीनियर ललन सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों से अपील किया कि संगठन से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण शिविर के संबंध में सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराएं.