18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं में सहनशीलता क्षमा मानवीय गुण : एडीजी

पटना, नालंदा, गया जहानाबाद, अरवल औरंगाबाद व नवादा से आयी थीं ट्रेनिंग लेने डेहरी सदर : मैं बेटियों को प्रणाम करता हूं, महिलाओं में करुणा, क्षमा, दया, सहनशीलता व संवेदना माननीय गुण है. उक्त बातें बीएमपी के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) गुप्तेश्वर पांडेय ने कहीं. वह मंगलवार को बीएमपी दो में प्रशिक्षण प्राप्त महिला पुलिसकर्मियों […]

पटना, नालंदा, गया जहानाबाद, अरवल औरंगाबाद व नवादा से आयी थीं ट्रेनिंग लेने
डेहरी सदर : मैं बेटियों को प्रणाम करता हूं, महिलाओं में करुणा, क्षमा, दया, सहनशीलता व संवेदना माननीय गुण है. उक्त बातें बीएमपी के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) गुप्तेश्वर पांडेय ने कहीं. वह मंगलवार को बीएमपी दो में प्रशिक्षण प्राप्त महिला पुलिसकर्मियों की पासिंग आउट परेड में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि महिला सिपाही के होने से पुलिस की संवेदनशीलता और बढ़ेगी व जनता को विश्वास होगा. उन्होंने महिला प्रशिक्षु सिपाही से शराबबंदी को भी सफल बनाने के लिए अपील की. परेड में बीएमपी दो के कमांडेंट सह प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य डॉ परवेज अख्तर ने प्रशिक्षण प्राप्त महिला सिपाहियों को शपथ दिलायी.
प्रदेश के अलग-अलग जिलों पटना, नालंदा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद व नवादा से आयी लगभग 902 महिला सिपाहियों ने 270 दिनों का प्रशिक्षण पूरा कर पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया.
प्रशिक्षण प्राप्त महिला सिपाहियों को योग, पीटी, क्रॉस कंट्री दौड़, बिना हथियार के बाधाओं को पार करना, दीवार फांदना, दंगा नियंत्रण सहित आधुनिक हथियार इनफील्ड राइफल, एलएमजी, इंसास, एके-47, करबाइन, पिस्टल, रिवाॅल्वर, टीयर गैस, ग्रेनेड, मोटर व 140 चक्र गोली फायर करने की ट्रेनिंग दी गयी है. साथ ही विभिन्न हथियार चलाने में भी निपुण कराया गया है. प्रशिक्षण के दौरान महिला सिपाही को स्वस्थ, स्वच्छता, प्राथमिक उपचार की विधि, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी जानकारी दी गयी है. परेड के दौरान प्रथम परेड कमांडर, प्लाटून कमांडर को अतिथियों ने मेडल पहना कर सम्मानित किया.
बीएमपी के एडीजी ने परेड कमांडर व प्लाटून कमांडर को पुरस्कृत करने के लिए निर्देश दिया. उन्होंने बीएमपी दो परिसर स्थित नवनिर्मित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. परेड के दौरान पुलिसकर्मियों के परिवार वह प्रशिक्षण प्रशिक्षु पुलिस महिलाओं के सगे संबंधी वह आसपास के लोग भी पहुंचे. कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया़
इस मौके पर डीआइजी मोहम्मद रहमान, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, डीएम अनिमेष कुमार पराशर, एएसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ डेहरी अख्तर परवेज अंसारी, डीएसपी हेड क्वार्टर जितेंद्र पांडे, एसडीएम पंकज पटेल, प्रशिक्षण प्रभारी अर्जुन सिंह बानरा, वित्तीय प्रशिक्षण प्रभारी कमल नारायण सिंह, कमलेश्वर प्रसाद, प्रशिक्षण हवलदार मेजर जितेंद्र राम आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का मंच संचालन सैफुल अंसार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें