11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेहरी-राजपुर सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल

मूकदर्शक बने पथ निर्माण विभाग के अधिकारी डेहरी कार्यालय : डेहरी-राजपुर मुख्य सड़क को कई जगह पर काट कर नालियों का पानी बहाया जा रहा है. इस समस्या से जूझ रहे लोगों की परेशानी को बढ़ाने के लिए शुरू हुए इस नये ट्रेंड से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. वाहन चलाने के […]

मूकदर्शक बने पथ निर्माण विभाग के अधिकारी
डेहरी कार्यालय : डेहरी-राजपुर मुख्य सड़क को कई जगह पर काट कर नालियों का पानी बहाया जा रहा है. इस समस्या से जूझ रहे लोगों की परेशानी को बढ़ाने के लिए शुरू हुए इस नये ट्रेंड से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. वाहन चलाने के दौरान नाली के स्पष्ट दिखाई नहीं पड़ने के कारण अचानक वाहन के चक्के गड्ढे में गिर जाते हैं जिससे कई बार लोग घायल हो चुके हैं.
उधर, इन समस्याओं से आंखें बंद कर बैठे पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों की नींद शायद तभी खुलेगी, जब उक्त समस्या को लेकर कोई बड़ी घटना हो जाये. लोगों का मानना है कि नाली के पानी के बहाव के कारण करोड़ों रुपये की सड़क बरबाद हो रही है. गौरतलब है कि डेहरी-राजपुर मुख्य सड़क पर प्रतिदिन वरीय अधिकारियों सहित वीआइपी मूवमेंट होते रहता है. बावजूद इसके उक्त सड़क पर बिना किसी इजाजत के नाली बनाया जाना या सड़क पर नाली के पानी को बहाया जाना कानूनी रूप से भी अपराध है.
यहां-यहां सड़क पर बह रहा नाली का पानी
उक्त सड़क पर मथुरी पुल, इएसआइ अस्पताल गेट व उसके थोड़ा आगे, बांक गांव का मुख्य गेट, पीएनबी अकोढ़ीगोला शाखा के समीप, केशो बिगहा, राजपुर आदि जगहों पर सड़क पर नाली का पानी बह रहा है.
सबसे खराब स्थिति रक्षावीर मंदिर से लेकर ईएसआइ अस्पताल के आगे तक की सड़क की है. किसी भी परिस्थिति में किसी सड़क को काटने से पहले या उक्त सड़क के कंस्ट्रक्शन में किसी भी प्रकार का बदलाव करने से पहले पथ निर्माण विभाग से इजाजत लेना आवश्यक है. लेकिन, उक्त सड़क पर ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है.
पथ निर्माण विभाग को दर्ज करानी चाहिए प्राथमिकी
सड़क को काट कर नाली बनाने व सड़क पर गंदा पानी गिरानेवालों के विरुद्ध पथ निर्माण विभाग द्वारा विशेष अभियान चला कर प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए. शहर के बुद्धिजीवियों का कहना है कि अगर पथ निर्माण विभाग के अधिकारी सड़क की रक्षा के लिए दोषी व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराना शुरू कर दें, तो मुख्य सड़क को काट कर नाली बनाने वालों के मन में भय उत्पन्न होगा.
इससे उक्त समस्या पर रोक लगायी जा सकती है. लोग यह भी कहते हैं कि अगर तत्काल में ऐसा कुछ नहीं किया गया, तो आनेवाले दिनों में सड़क पर अवैध रूप से नाली निर्माण व नाली के पानी बहाए जाने की घटनाओं में तीव्र वृद्धि होगी, जिससे उक्त सड़क पर वाहनों को चला पाना चालकों के लिए काफी कठिन कार्य हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें