Advertisement
रोहतास व नौहट्टा में भी चोटी कटी, घटना से क्षेत्र में दहशत
पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैली यह घटना राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के बाद अब रोहतास में भी चोटी काटने की घटना आ रही सामने घर का दरवाजा बंद कर सोयी लड़की का सुबह मिला बाल कटा अकबरपुर/रोहतास : रोहतास व नौहट्टा में रविवार सुबह चोटी कटने की दो घटना सामने आते ही लोगों में […]
पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैली यह घटना
राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के बाद अब रोहतास में भी चोटी काटने की घटना आ रही सामने
घर का दरवाजा बंद कर सोयी लड़की का सुबह मिला बाल कटा
अकबरपुर/रोहतास : रोहतास व नौहट्टा में रविवार सुबह चोटी कटने की दो घटना सामने आते ही लोगों में हड़कंप मच गया. यह खबर क्षेत्र में आग की तरफ फैल गयी. गौरतलब है कि राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के बाद अब बिहार के रोहतास जिले में भी चोटी काटने की घटना के बाद दहशत में ग्रामीण हैं.
रोहतास प्रखंड के महूराव बंजारी के महावीर स्थान के जुम्मन अंसारी उर्फ मंगरु की 15 वर्षीय पुत्री रानी का बीती रात चोटी कट जाने से परिवार वाले काफी डरे सहमे हुए थे तो वहीं गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस दौरान सुबह से ही लोग अपनेन-अपने तरीके से इस घटना को बताते एवं समझते हुए दिखे. कुछ लोग इसे जादू टोना का चक्कर तो कुछ लोग प्रेत का साया बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे किसी की करतूत कह रहे हैं. वहीं, नौहट्टा के बेलौंजा दारानगर की मंजू कुमारी पिता गणेश चौधरी की रात अचानक चोटी कट गयी. इस बारे में मंजू ने बताया कि हम रात करीब दो बजे जगी तब तक मेरी चोटी सलामत थी.
इसके बाद सुबह मेरी छोटी बहन ने बताया कि मेरे बाल कटे पड़े हैं. मंजू कुमारी ने बताया कि वह रूम के दरवाजा बंद करके अपने बहन के साथ सोयी थी. प्रशासन इस घटना पर चुप्पी साधे हुए दिख रही है या किसी तरह की कोई भी बात बताने से परहेज कर रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement