Advertisement
पंचायतों में हुए चौपाल कार्यक्रम
सासाराम सदर : जिले के सभी पंचायतों में खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) कार्यों में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन ने ‘जश्न-ए-आजादी’ के तहत बुधवार को देर शाम चौपाल कार्यक्रम किया. इसमें पंचायत नोडल पदाधिकारियों ने अपने अपने पंचायतों के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. उन्होंने हर घर में शौचालय का निर्माण […]
सासाराम सदर : जिले के सभी पंचायतों में खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) कार्यों में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन ने ‘जश्न-ए-आजादी’ के तहत बुधवार को देर शाम चौपाल कार्यक्रम किया. इसमें पंचायत नोडल पदाधिकारियों ने अपने अपने पंचायतों के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
उन्होंने हर घर में शौचालय का निर्माण कराने सहित उसका नित्यदिन प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. सभी नोडल पदाधिकारियों ने चौपाल के माध्यम से ओडीएफ से संबंधित समस्याओं की हल करने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. सदर प्रखंड में मुरादाबाद, आकाशी, बेलाढ़ी, उचितपुर, करवंदिया, सेमरी, अमरी, सिकरिया आदि पंचायतों में देर शाम तक चौपाल हुआ.
ग्रामीणों ने भी स्वच्छता के प्रति सक्रिय होकर इन नोडल पदाधिकारियों की हरेक बात को गंभीर से सुने व समझे और नियमों की पालन करने के लिए अधिकारियों को अाश्वासन दिया. कई ग्रामीण अपने घरो में शौचालन का निर्माण कराकर उसका नितदिन प्रयोग करने की भी संकल्प लिये. डीपीआरओ ने बताया कि जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम तहत हर पंचायत में चौपाल कार्यक्रम किया गया है. लोगों की समस्या से रू-ब-रू होकर उनकी समस्या को समाधान कर हर घर में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.
शौचालय की राशि नहीं मिलने की शिकायत: चौपाल में कई ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण होने के बाद भी शौचालय की राशि नहीं मिलने की शिकायत किया. सिकरिया के राजेश कुमार, करवंदिया के रिंकू सिंह व उचितपुर को राजेंद्र सिंह ने बताया कि कई घरों में शौचालय का निर्माण पूरा हो चुका है. उसका रोज प्रयोग हो भी रहा है.
लेकिन, शौचालय कि राशि प्राप्त नहीं हुई. कई ग्रामीण कर्ज लेकर शौचालय का निर्माण कराये है. लेकिन, सरकार के लोगों द्वारा अभी तक शौचालय की राशि नहीं दी गयी है. ऐसे गरीब परिवार कर्ज के तले दबे हुये है. उन्होंने काफी कठीनाइयों का समाना करना पड़ रहा है. वहीं, अधिकारियों ने ग्रामीणों को हर हाल में शौचालय की राशि देने की आश्वासन दिया. अधिकारियों ने बताया कि जिस घर में शौचालय का निर्माण हो चूका है. उस घर के मालिक को जरूर शौचालय सहायता राशी दिया जायेगा.
नौहट्टा : नौहट्टा प्रखंड 13 अगस्त को खुले में शौचमुक्त घोषित कर दिया जायेगा. इसके लिए बीडीओ बैजू मिश्रा ने डेडलाइन मंगलवार को प्रतिनिधियों व प्रेरकों के साथ बैठक कर फिक्स कर दिया. इससे पहले जो पंचायत ओडीएफ नहीं हो सके हैं वहां नोडल पदाधिकारी व प्रेरक को तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया.
जयंतीपुर पंचायत को चार अगस्त, भदारा को पांच अगस्त, उल्ली बनाही को सात अगस्त, तिउरा को छह अगस्त, तिअरा खुर्द को आठ अगस्त, तिलोखर को नौ अगस्त को सत्याग्रह केंद्र पर कार्यक्रम किया जायेगा. पूरे प्रखंड को तीन दिन अनुश्रवण कर 13 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय पर खुले मे शौचमुक्त किया जायेगा. मौके पर एमओ विपिन कुमार सुब्रत, श्रीराम सिंह, बलराम सिंह, दीपक चौबे सभी प्रेरक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement