Advertisement
फिर कैंप लगा कर बनेगा आधार कार्ड
बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होने के कारण योजनाओं की राशि वितरण में हो रही परेशानी सासाराम शहर : छात्रों के खाता के माध्यम से छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने में आधार कार्ड का पेंच फंस गया है. अधिकतर छात्रों के पास अपना आधार कार्ड नहीं है. जिन छात्रों ने आधार कार्ड […]
बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होने के कारण योजनाओं की राशि वितरण में हो रही परेशानी
सासाराम शहर : छात्रों के खाता के माध्यम से छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने में आधार कार्ड का पेंच फंस गया है. अधिकतर छात्रों के पास अपना आधार कार्ड नहीं है. जिन छात्रों ने आधार कार्ड बनवा लिया है, उसके में भी कई अशुद्धियां हैं. इसके के कारण छात्रों के बैंक खाता से आधार कार्ड जोड़ने में दिक्कतें आ रही हैं.
इन दिक्कतों को देखते हुए अब शिक्षा विभाग ने छात्रों का आधार कार्ड बनवाने के लिए फिर कैंप लगाने का निर्णय लिया है. इसके लिए विद्यालयों से उन छात्रों की सूची मांगी गई है, जिनका अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है या आधार कार्ड में नाम सहित अन्य अशुद्धियां हैं.
सूची मिलने के बाद शिक्षा विभाग स्थान तय कर कैंप लगायेगा. सरकार ने यह तय किया है कि उन्हीं छात्रों को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा, जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंकअप है. सरकार के इस निर्णय के बाद विद्यालयों में छात्रों का आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया गया. लेकिन कैंप लगाने के बाद भी अभी भी काफी संख्या में छात्र आधार कार्ड से वंचित हैं. जिन छात्रों का आधार कार्ड बना है, उनमें कई ऐसे छात्र हैं जिनके आधार कार्ड में नाम सहित अन्य अशुद्धियां हैं.
जिसे देखते हुए अब शिक्षा विभाग ने फिर कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा मोहम्मद सईद अंसारी ने बताया कि जिले के विद्यालयों में पढ़ने वाले अधिकतर छात्र तथा छात्राओं का आधार कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है. जो बना भी है वो अधूरा बना है, आधार कार्ड में नाम गलत लिखा हुआ है.
उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से पहले से ही दो एजेंसी आधार कार्ड बनाने के लिए काम कर रही हैं. लेकिन सभी छात्र तथा छात्राओं का आधार नहीं बन पाया है. जिसे देखते हुए फिर से कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है.
इसके लिए विद्यालयों से वैसे छात्रों की सूची मांगी गई है जिनका अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है. सूची मिलने के बाद स्थल का चयन कर कैंप लगाया जायेगा. ताकि, आधार कार्ड से वंचित छात्रों का आधार कार्ड बन सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement