18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी : सांसद

आरा के आरके सिंह ने सदर अस्पताल परिसर में पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ सासाराम शहर : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा की तरफ से पौधारोपण अभियान का आगाज किया गया. आरा के सांसद सह पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने अभियान का उद्घाटन किया. सांसद के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता […]

आरा के आरके सिंह ने सदर अस्पताल परिसर में पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
सासाराम शहर : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा की तरफ से पौधारोपण अभियान का आगाज किया गया. आरा के सांसद सह पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने अभियान का उद्घाटन किया. सांसद के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने सदर अस्पताल परिसर में संयुक्त रूप से पौधारोपण कर अभियान का विधिवत शुभारंभ किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद को अंगवस्त्र व शक्तिपीठ मां ताराचंडी धाम की तसवीर देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सांसद ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे व शिक्षा बिंदु के रूप में विख्यात थे. उन्होंने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया व राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर जनसंघ की स्थापना की जो कि आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में अपने शिखर की ऊंचाईयों को छू रहा है. डॉ मुखर्जी का कहना था कि सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक को मिले.
उनके विचारों को अपना कर आज भारत समृद्धि को ओर अग्रसर है. प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के के महान बलिदान व उनके द्वारा राष्ट्रहित में किये गये कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. एक देश में दो प्रधान, दो विधान व दो निशान नहीं चलने देने का नारा देकर उन्होंने कश्मीर समस्या समाधान के लिए निरंतर संघर्ष किया. उन्होंने पार्टी के युवाओं से डॉ मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आर्दश कार्यकर्ता बनने व राष्ट्रहित में योगदान करने की अपील की. मौके पर जिला महामंत्री मंटू यादव, नगर अध्यक्ष सोनू सिन्हा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विनोद सिंह उज्जैन, विजय सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष सुमित कुमार बिट्टू, सुरेंद्र पांडेय, परमेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें