Advertisement
पीडीएस का अनाज बेचती महिला डीलर गिरफ्तार
बाहर बिकने जा रहा था तीन बोरी चावल व एक बोरी गेहूं बनौली बस पड़ाव के पास से हुई गिरफ्तारी, बीडीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी चेनारी : खदौली गांव के जन वितरण प्रणाली (पीडएस) की डीलर मालती कुंवंर गुरुवार की रात खुले बाजार में बेचने के लिए चावल व गेहूं ले जाते समय रंगे हाथ […]
बाहर बिकने जा रहा था तीन बोरी चावल व एक बोरी गेहूं
बनौली बस पड़ाव के पास से हुई गिरफ्तारी, बीडीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी
चेनारी : खदौली गांव के जन वितरण प्रणाली (पीडएस) की डीलर मालती कुंवंर गुरुवार की रात खुले बाजार में बेचने के लिए चावल व गेहूं ले जाते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर ली गयी.
इस संबंध में बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात करीब नौ बजे पेवंदी पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने डीलर द्वारा बाजार में बेचने के लिए तीन बोरी चावल व एक बोरी गेहूं ले जाने की सूचना दी. जनप्रतिनिधियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बनौली बस पड़ाव से डीलर को अनाज सहित गिरफ्तार कर लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीलर मालती कुंवर भरंदुआ निवासी है, जो वर्तमान में प्रखंड के पेवंदी गांव की जन वितरण प्रणाली दुकान संख्या 1/12 की डीलर है. कालाबाजार में बिक्री के लिए सरकारी गोदाम का मुहर लगा तीन बोरी चावल व एक बोरी गेहूं एक ठेले पर लादकर मल्हीपुर चेनारी पथ होते हुए बनौली बस स्टैंड में पहुंची थी.
इसी बीच विजय पाल, लाल मोहम्मद अंसारी सहित कई ग्रामीण पहुंच ठेला को पकड़ लिये. मौके पर पहुंची पुलिस ने ठेला को जब्त कर डीलर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बीडीओ ने इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डीलर मालती कुंवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बीडीओ ने कहा कि डीलरों द्वारा कालाबाजार में अनाज बेचने की लगातार शिकायत मिल रही थी. लोगों की सूचना पर कार्रवाई की गयी, जो सफल भी रही. उन्होंने कहा कि लोग कालाबाजार को रोकने के लिए आगे आये, प्रशासन कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement