अमौर(पूर्णिया). युवक ने शौच के लिए गयी युवती से दुष्कर्म किया. उसके बचाव में गयी मां को आरोपित ने पीट कर बेहोश कर दिया. थाना क्षेत्र के बरबटटा पंचायत के रसेली गांव में इस घटना से सनसनी फैल गयी. दोनों मां-बेटी का उपचार चल रहा है. पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने […]
अमौर(पूर्णिया). युवक ने शौच के लिए गयी युवती से दुष्कर्म किया. उसके बचाव में गयी मां को आरोपित ने पीट कर बेहोश कर दिया. थाना क्षेत्र के बरबटटा पंचायत के रसेली गांव में इस घटना से सनसनी फैल गयी. दोनों मां-बेटी का उपचार चल रहा है. पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सुबह चार बजे के करीब अपने घर से
पश्चिम सड़करसेली में युवती…के किनारे जलावन घर के पीछे शौच करने गयी थी. इसी दौरान गांव के युवक ने बुरी नियत से उसे दबोच लिया. विरोध करने पर बुरी तरह से मार-पिटाई शुरू कर दी. उसकी चीख-पुकार सुन कर उसकी मां वहां दौड़ कर आयी. आरोपित ने उसकी मां को भी नहीं बख्शा. मां को बेरहमी से मुक्के से मारना शुरू कर दिया. पीट-पीट कर उसे बेहोश कर दिया. उसके बाद पीड़िता को हवस का शिकार बनाया. इसी बीच गांव का ही मोबीद पिता रियाजुल घटनास्थल पर पहुंचा.
उसके हो-हल्ला करने पर गांव के लोग वहां जुट गये. ग्रामीणों को पहुंचते देख आरोपित वहां से भागने लगा. ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया, तो उसके भाइयों और उसके पिता पकड़ने गये ग्रामीणों से उलझ गये. अपशब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी दी. इधर, पीड़िता और उसकी मां को इलाज के लिए ले जाया गया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.