18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच-31 पर छह घंटे महाजाम

पूर्णिया : सोमवार को एनएच-31 पर लगभग छह घंटे तक महाजाम की स्थिति रही. इस जाम की वजह से मालवाहक, लग्जरी, यात्री वाहन और स्कूली बसों की रफ्तार धीमी पड़ गयी. तेज धूप और उमस भरी गरमी के बीच सैकड़ों वाहनों में फंसे लोग गरमी से बेहाल जाम से निकलने की मशक्कत में लगे रहे, […]

पूर्णिया : सोमवार को एनएच-31 पर लगभग छह घंटे तक महाजाम की स्थिति रही. इस जाम की वजह से मालवाहक, लग्जरी, यात्री वाहन और स्कूली बसों की रफ्तार धीमी पड़ गयी. तेज धूप और उमस भरी गरमी के बीच सैकड़ों वाहनों में फंसे लोग गरमी से बेहाल जाम से निकलने की मशक्कत में लगे रहे, मगर जाम की स्थिति लगातार भयावह होती चली गयी. दोपहर करीब एक बजे जाम में फंसी गाड़ियों की लंबी कतार गुलाबबाग के जीरो माइल स्थित इस्ट-वेस्ट

एनएच-31 पर…
कॉरिडोर तक पहुंची और कुछ समय के लिए इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर भी वाहनों की रफ्तार थम गयी. हालांकि जीरोमाइल पर मौजूद सदर पुलिस ने जाम हटाया और अररिया से दालकोला जानेवाली एनएच-57 पर गाड़ियां दौड़ीं, लेकिन एनएच-31 पर जीरो माइल से बेलौरी तक जाम शाम तक लगा रहा.
अहले सुबह से लग गया था जाम
एनएच-31 पर सोमवार को अहले सुबह से जाम लग गया था. जाम का कारण कृषि जिंस मक्का लदी गाड़ियों का बड़ी संख्या में मंडी की तरफ आना बताया जा रहा है. आसपास के लोगों की मानें तो कृषि मंडी गुलाबबाग में मक्का की गाड़ियां प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में आती है. एनएच-31 के किनारे धर्मकांटा की वजह से अनाज का वजन कराते हुए गाड़ियों का एनएच पर ठहरना जाम का कारण बताया जा रहा है. इस इलाके में दर्जनों मक्का के गोदाम होने के कारण इस इलाके में जाम की समस्या हर रोज बनी रहती है.
शहर में जाम की समस्या हुई लाइलाज
शहर में दिनोंदिन ट्रैफिक व्यवस्था बदहाली के कगार पर पहुंचता चला जा रहा है. शहर का बस स्टैंड हो या गिरजा चौक अथवा लाइन बाजार सब जगह जाम की स्थिति एक जैसी है. जबकि कटिहार मोड़ और खुश्कीबाग पुल के पास जाम की समस्या स्थायी तौर पर नजर आती है. यहां वाहन चालकों की वजह से यह समस्या है. सामान्य दिनों में गुलाबबाग के इलाके में जाम की स्थिति नहीं रहती है, लेकिन मक्का के सीजन में इस तरह की समस्या में इजाफा हुआ है. लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासनिक स्तर पर अब तक कवायद सिफर ही रही है. लिहाजा गुलाबबाग और जीरो माइल के इलाके में जाम लगना रोजमर्रे की बात हो गयी है.
इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर भी सरकती रही गाड़ियां
कृषि जिंस मक्का लदी गाड़ियों का बड़ी संख्या में मंडी पहुंचने के कारण लगा जाम
तेज धूप व उमस भरी गरमी के बीच सैकड़ों वाहनों में फंसे लोगों का हाल-बेहाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें