भवानीपुर : थाना क्षेत्र के सोनदीप गांव में सर्प दंश से 35 वर्षीया महिला की सोमवार को मौत हो गयी. हालांकि महिला की जान बचायी जा सकती थी लेकिन सांप काटने के बाद आसपास के लोग महिला को अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक के लिए ओझा के पास लेते गये. हालत जब बिगड़ी तो अस्पताल लाया लेकिन उसकी जान नहीं बचायी जा सकी.
Advertisement
सांप ने डसा, गये ओझा के पास, हालत बिगड़ी तो लाया अस्पताल, गयी जान
भवानीपुर : थाना क्षेत्र के सोनदीप गांव में सर्प दंश से 35 वर्षीया महिला की सोमवार को मौत हो गयी. हालांकि महिला की जान बचायी जा सकती थी लेकिन सांप काटने के बाद आसपास के लोग महिला को अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक के लिए ओझा के पास लेते गये. हालत जब बिगड़ी तो […]
बताया जाता है कि विजय मल्लिक की पत्नी रेखा देवी आंगन में रखे हुए खपड़ैल को हटा रही थी. खपरैल के अंदर जहरीला सांप बैठा हुआ था जिसने रेखा के हाथ में काट लिया. जानकारी अनुसार रविवार को घर के टूट जाने से घर के ऊपर रखे खपड़ा को उतार कर आंगन में रखा गया था जिसे सोमवार को हटाया जा रहा था.
घटना सुबह 6 बजे की बतायी जा रही है. सांप काटने के बाद गांव एवं आस पड़ोस के लोगों द्वारा उसे झाड़ फूंक के लिए ओझा के पास ले जाया गया. जिससे उसकी स्थिति बिगड़ती चली गयी. जब रेखा देवी मरणासन्न हो गयी तो लगभग 11 बजे दिन में उसे भवानीपुर पीएचसी लाया गया. जहां डा एस के चौधरी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रेखा देवी 5 बच्चे की मां थी. उसकी मौत के बाद परिजनों के साथ-साथ मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement