जमीन विवाद. सास-ससुर व पति की हालत देख हमलावर का इरादा भांपा
Advertisement
बहू ने छिप कर बचायी खुद की जान
जमीन विवाद. सास-ससुर व पति की हालत देख हमलावर का इरादा भांपा जलालगढ़ : बुधवार को थानाक्षेत्र के दनसार पंचायत के वार्ड 12 का महादलित टोला में हुए जमीन विवाद में वार्ड सदस्य रामवती देवी के छोटे बेटे शशि ऋषि उर्फ कुमार की हत्या िनर्मम तरीके से कर दी गयी. घटना को लेकर वार्ड सदस्या […]
जलालगढ़ : बुधवार को थानाक्षेत्र के दनसार पंचायत के वार्ड 12 का महादलित टोला में हुए जमीन विवाद में वार्ड सदस्य रामवती देवी के छोटे बेटे शशि ऋषि उर्फ कुमार की हत्या िनर्मम तरीके से कर दी गयी. घटना को लेकर वार्ड सदस्या की बहू दयावती देवी ने बताया कि पति, ससुर और सास की हालत देखकर वह समझ गयी कि हमलावर पूरे परिवार को सफाया करने के इरादे से आये हैं. पहले भी वे लोग इस तरह की धमकी दे चुके थे. वह तीन महीने की गर्भवती है और एक साल की बेटी भी है. इसलिए उसने तीन और जान के खोने की आशंका को देखते हुए वह सुरक्षित जगह पर छिप गयी. हमलावरों के जाने के बाद जब वह लौटी तो उसकी दुनिया पूरी तरह से उजड़ चुकी थी.
20 साल से दो बीघा जमीन का विवाद : मृतक के बड़े चाचा राजेंद्र ऋषि ने बताया कि दो बीघा जमीन पर कब्जा को लेकर पिछले 20 वर्षों से उपेंद्र ऋषि बराबर विवाद करता था. उपेंद्र और उसके लड़कों द्वारा मारपीट जैसी घटना आम बनी हुई थी. पिछले पांच वर्षों से न्यायालय में मामला लंबित है. उसने आरोप लगाया कि उपेंद्र के परिवार से बराबर धमकी दी जाती थी कि सबको ऊपर भेज देंगे. इन लोगों ने पूरी तैयारी कर बाहर के बदमाशों को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया.
रक्तरंजित हो गया जलालगढ़ थानाक्षेत्र की दनसार पंचायत के वार्ड 12 का महादलित टोला
वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या कर दी गयी, जबकि वार्ड सदस्य व उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गये
घटना में बाहर से गुंडों को लाकर हमला कराये जाने की बात आ रही सामने, गांव में तनाव का माहौल
पोस्टमार्टम के बाद शव आते ही चीत्कार में डूबी बस्ती
शव का पोस्टमार्टम के बाद देर शाम दनसार गांव लाया गया. शव को देख मृतक की पत्नी के चीत्कार से गांव गमगीन हो गया. एक वर्ष की बच्ची आराधना अपने पिता को उठाती और मां को रोते देख वह भी रोने लगती. उपस्थित महिलाओं ने बताया कि मृतक की पत्नी दयावती तीन माह की गर्भवती है. इस परिवार पर जो दुख का पहाड़ टूटा है उसके बारे में सोचकर ही स्थानीय ग्रामीणों का कलेजा कांप जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता की हालत भी काफी नाजुक है. वे लोग उसके जिंदा बचने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement