19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैसाखी पर दिव्यांग पुनर्वास

अभिषेक भास्कर पूर्णिया : दिव्यांगों को नयी जिंदगी देने के लिए बनाया गया जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र आज खुद लाचार है. स्थापना के छह साल के बाद भी यह केंद्र खानाबदोश की तरह चल रहा है. अबतक दो बार इसका कार्य स्थल परिवर्तित हो चुका है. दोनों ही बार खाली कमरों के रहते हुए भी […]

अभिषेक भास्कर
पूर्णिया : दिव्यांगों को नयी जिंदगी देने के लिए बनाया गया जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र आज खुद लाचार है. स्थापना के छह साल के बाद भी यह केंद्र खानाबदोश की तरह चल रहा है. अबतक दो बार इसका कार्य स्थल परिवर्तित हो चुका है.
दोनों ही बार खाली कमरों के रहते हुए भी इसे समुचित जगह नहीं मिल पायी. वर्तमान में रेडक्रॉस भवन के प्रथम तल में यह केंद्र संचालित हो रहा है. उद्घाटन के वक्त सदर अस्पताल के पेइंग वार्ड में इस केंद्र को चालू किया गया. कुछ महीने के बाद ही इस पेइंग वार्ड के दो कमरे सदर अस्पताल प्रशासन ने फिर से कब्जे में ले लिया. तभी से इस केंद्र के कई उपकरण का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है.
फिर लटक रही स्थानांतरण की तलवार : रेडक्रॉस की ओर से कहा जा रहा है कि इस तल में प्लाज्मा सेपरेटर यूनिट खोली जायेगी. इसलिए इस तल को खाली कराने की फाइल बढ़ायी गयी है. हालांकि रेडक्रॉस सदस्य राणा सिंह ने बताया कि लंबे अरसे से रेडक्रॉस की बैठक नहीं हुई है. प्लाज्मा सेपरेटर यूनिट के लिए फंड की व्यवस्था आदि पर बैठक में विचार किया जायेगा तब यह अस्तित्व में आयेगा, तब तक विकलांग केंद्र के संचालन के लिए प्रथम तल दिया जाना चाहिए.
चार टेक्निशियन ने दिया इस्तीफा : केंद्र की कुव्यवस्था और समय पर मानदेय नहीं मिलने के कारण क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, सीनियर ऑर्थोटिस्ट, सीनियर स्पीच थेरेपिस्ट और जूनियर स्पीच थेरेपिस्ट इस्तीफा दे चुके हैं. वर्तमान में पांच कर्मी कार्यरत हैं. इनमें सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट प्रियदर्शी सचिन कुमार, लेखापाल विकास कुमार सिन्हा, मल्टी रिहैब वर्कर दिलीप कुमार राय, टेक्निशियन मो़ अल्ताफ और अनुसेवक आशीष कुमार झा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें