18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया : 30 लाख का धनिया जब्त

पूर्णिया : गुलाबबाग में मंगलवार की अहले सुबह चार ट्रक पर लदे करीब 520 क्विंटल धनिया को जब्त किया गया है. जब्त करने की कार्रवाई सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गयी है. ट्रकों पर लदे 520 क्विंटल धनिया की कीमत गुलाबबाग मंडी में लगभग 30 लाख रुपये बतायी जाती है. […]

पूर्णिया : गुलाबबाग में मंगलवार की अहले सुबह चार ट्रक पर लदे करीब 520 क्विंटल धनिया को जब्त किया गया है. जब्त करने की कार्रवाई सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गयी है. ट्रकों पर लदे 520 क्विंटल धनिया की कीमत गुलाबबाग मंडी में लगभग 30 लाख रुपये बतायी जाती है. धनिया पश्चिम बंगाल से गुलाबबाग मंडी के लिए भेजा गया था. लेकिन गुलाबबाग मंडी में किस व्यवसायी के पास धनिया भेजा गया था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया.

खास बात यह है कि सोमवार को भी बायसी में एसडीएम व एसडीपीओ द्वारा एक ट्रक धनिया पकड़ा गया था. सोमवार को पकड़े गये धनिया और आज पकड़े गये धनिया से एक दूसरे के तार जुटते नजर आ रहे हैं. बायसी में धनिया पकड़े जाने के बाद बायसी एसडीपीओ सुनीता कुमारी गुलाबबाग मंडी पहुंची थी. उसके बाद सदर एसडीएम भी सक्रिय हो गये थे.

पूिर्णया : 30 लाख…
बताया जाता है कि सोमवार को पूरी रात सदर अनुमंडल पदाधिकारी रविंद्र प्रसाद सिंह, एएसपी सुशील कुमार मंडी से लेकर दालकोला चेकपोस्ट और डगरुआ टोल प्लाजा तक सक्रिय रहे. अंतत: मंगलवार की अहले सुबह पूरी टीम को सफलता मिली और मंडी में प्रवेश करने के दौरान ही धनिया लदे चारों ट्रक को दबोच लिया गया. पकड़े जाने के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को मौके पर बुलाया और गाड़ी में मौजूद ड्राइवर से कागजात लेकर कार्यवाही शुरू की. इस मौके पर एएसपी के अलावा सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, एसआई वरूण गोस्वामी आदि भी मौजूद थे. इसके बाद वाणिज्य कर पदाधिकारी अंजू कुमारी ने भी पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की.
चालान छत्तीसगढ़ का, गुलाबबाग में डिलिवरी : देर शाम पकड़े गये ट्रक में से एक ट्रक चालक के पास से छत्तीसगढ़ का चालान पकड़ा गया है. जाहिर है कि यह चालान फर्जी है. उक्त चालक ने स्वीकार किया कि पूर्व में भी वह छत्तीसगढ़ के चालान पर ही लाये गये धनिया को गुलाबबाग मंडी पहुंचाता रहा है. लेकिन वह यह बताने में असमर्थ रहा कि मंडी किस व्यवसायी के पास धनिया को पहुंचाना था. उसने बताया कि मंडी पहुंचने के बाद स्वत: व्यवसायी आकर अपना माल अपने ठिकाने तक ले जाता था. हालांकि अन्य ट्रक चालकों के पास से कोई चालान बरामद नहीं हुआ है. जाहिर है कि फर्जी चालान के आधार पर लंबे समय से धनिया का कारोबार चल रहा था.
ट्रकों पर लदा था 520 क्विंटल धनिया
पश्चिम बंगाल से गुलाबबाग मंडी के लिए भेजा गया था धनिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें