बायसी : थाना क्षेत्र अंतर्गत रौटा जाने वाले पथ पर चौनपानी शदरा के पास ऑटो में बैठे एक किशोर की कार की ठोकर से मौत हो गयी. मृतक शमशेर अंसारी(16) पिता शमशाद अंसारी शादीपुर भूतहा पंचायत के शादीपुर भूतहा गांव का रहने वाला था. 20 अप्रैल की रात 10 बजे वह ऑटोसे बायसी जा रहा था. इसी दौरान बायसी की तरफ से आ रही बिना नंबर की कार ने सामने से ऑटो में ठोकर मार दी. इससे ऑटो में बैठे शमशेर अंशारी को काफी चोट लगी और वह बेहोश हो गया.
उसे बायसी पीएचसी लाया गया जहां से सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया. सिलीगुड़ी में दो दिन इलाज चलने के बाद शनिवार शाम को उसकी मौत हो गयी. शमशेर के पिता ने रविवार को बायसी थाना में कार मालिक पर एफआइआर दर्ज कराया. हादसे के बाद कार मालिक कार छोड़ कर भाग गया था. पुलिस ने कार जब्त कर लिया है.