19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया : जेल के अंदर गांजा व नशीली दवाइयां भेजते पकड़ाया

पूर्णिया: सेंट्रल जेल के अंदर नाश्ता के साथ छुपा कर गांजा व नशीली दवाइयां भेजने का खुलासा शुक्रवार को हुआ. भेजी जा रही नशीली दवाइयों को चेकिंग के दौरान जेल संतरी द्वारा पकड़ा गया. इस मामले में आरोपित युवक गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित कोसी कॉलोनी निवासी संजय कुमार चौधरी का […]

पूर्णिया: सेंट्रल जेल के अंदर नाश्ता के साथ छुपा कर गांजा व नशीली दवाइयां भेजने का खुलासा शुक्रवार को हुआ. भेजी जा रही नशीली दवाइयों को चेकिंग के दौरान जेल संतरी द्वारा पकड़ा गया. इस मामले में आरोपित युवक गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित कोसी कॉलोनी निवासी संजय कुमार चौधरी का पुत्र बताया जा रहा है. जेल अधीक्षक द्वारा मामले की सूचना केहाट थाने में दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर गांजा व नशीली दवाइयां को जब्त कर लिया.

नाश्ता देने आया था : जेल अधीक्षक जवाहर लाल प्रभाकर ने बताया कि पकड़ा गया युवक अपने मित्र रामबाग के प्रमोद कुमार सिन्हा के पुत्र राकेश रंजन को नाश्ता देने आया था. नाश्ते में गांजा व कुछ दवाईयां छुपा कर रखी गयी थी.जांच के दौरान जेल संतरी द्वारा पकड़ा गया. बताया कि राकेश रंजन शराब बरामदगी मामले को लेकर विगत एक माह से जेल में बंद है.

घटना की जानकारी गिरफ्तार गौरव के परिजनों को मिली. वे सभी दिन भर जेल के बाहर चक्कर काटते दिखे. उन लोगों का कहना है कि किसी लड़की ने गौरव को नाश्ता देकर कहा था कि राकेश रंजन को जेल में जाकर पहुंचा दो. उनके लड़के को यह नहीं पता था कि नाश्ते में गांजा व नशीली दवाईयां छुपा कर भेजा जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें