पूर्णिया : राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को लाइन बाजार में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो रिजवान ने किया. बैठक में प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय संगठन का विस्तार भी किया गया. इस मौके पर प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो इकबाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
बैठक को संबोधित करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि राजद ही केवल ऐसी पार्टी है, जो देश में गरीब, पिछड़े एवं अल्पसंख्यकों के हित की लड़ाई लालू जी के नेतृत्व में लड़ रहा है. जबकि भाजपा व उसके सहभागी संगठन आरएसएस, विहिप, गोरक्षक दल आदि देश में धर्म और जाति के नाम पर जहर फैला रहे हैं. ऐसे फासिस्ट और प्रतिक्रिया वादी ताकतों के विनाश के लिए राजद संगठन को लालू प्रसाद के विचारों को गांव-गांव तक ले जाने की जरूरत है.
वहीं जिलाध्यक्ष मो रिजवान ने मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संगठन विस्तार की घोषणा की. संगठन में हाजी मो खलील, मो इम्तियाज और मो मोहसिन को उपाध्यक्ष, मो जाकिर अंसारी, मो संबुल हुसैन और मो खुर्शीद को सचिव, इसके अलावा मो आसिफ आलम और मो मुस्ताक आलम को सचिव, तथा मो जलाल अंसारी और मो शाहिद परवेज अंसारी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इस मौके पर वीरेंद्र कुमार दास, हाजी मो गुफरान, अभय सिन्हा, प्रो जमील अख्तर, मो सब्बीर आलम, मो मूर्तजा खान, नंदकिशोर ठाकुर, मो फिरोज, अफरोज शर्मा आदि उपस्थित थे.