18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लडके से बात करने पर छात्रा का बाल छीला, टोला से बाहर किया

गुलाबबागः पंचायत के तुगलकी फरमान में गुलाबबाग के छठी वर्ग की छात्रा पर कहर बरपा दिया. दबंग जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने मासूम का बाल छील दिया और कालिख चूना का टीका कर नगर घुमाया. ग्रामीणों ने टोला छोड़ने का फरमान जारी कर मुहल्ले से भगा दिया. यह शर्मसार करने वाली घटना सदर थाना क्षेत्र के […]

गुलाबबागः पंचायत के तुगलकी फरमान में गुलाबबाग के छठी वर्ग की छात्रा पर कहर बरपा दिया. दबंग जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने मासूम का बाल छील दिया और कालिख चूना का टीका कर नगर घुमाया. ग्रामीणों ने टोला छोड़ने का फरमान जारी कर मुहल्ले से भगा दिया. यह शर्मसार करने वाली घटना सदर थाना क्षेत्र के जीरो माइल बायपास स्थित कदवा टोला की है.

जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय दुखनी ऋषि मध्य विद्यालय गुलाबबाग में छठी कक्षा की छात्रा है. बताया जाता है कि वह सातवीं कक्षा के सुमित नामक एक छात्रा से अपने दरवाजे के नजदीक बात कर रही थी, जो उस मुहल्ले के कथित जनप्रतिनिधि विष्णुदेव ऋषि व विमला ऋषि और मुहल्ले वालों को नागवार गुजरी. उसने लड़की को पकड़ पहले पीटा फिर सिर मुड़ कर कालिख चूना का टीका कर मुहल्ले में घुमाया और टेंपो में बैठा कर गांव निकाला का फरमान जारी कर दिया. हालांकि इसकी सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन के जयकृष्ण गुरूंग पीड़ित छात्रा को सदर थाना स्थित महिला थाना में पहुंचाया.

महिला थानाध्यक्ष श्वेता गुप्ता ने लड़की के बयान पर विष्णुदेव ऋषि, विमला ऋषि सहित दर्जन भर लोगों पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है. फिलवक्त लड़की महिला हेल्प लाइन में रखी गयी है. वहीं महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि दोषियों को शीघ्र गिरफतार कर लिया जायेगा. छात्रा दुखनी के माता पिता का स्वर्गवास पहले ही हो चुका है. अनाथ दुखनी अपने बूढ़े दादा दादी के साथ कदवा टोला में रहती थी और पढ़ाई करती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें