क्राइम मीटिंग में पकड़ी गयी लापरवाही को लेकर एसपी ने 31 आइओ के वेतन पर रोक लगायी है. कहा कि मालखाना प्रभार सौंपने में लापरवाही पर भी कार्रवाई होगी.
Advertisement
31 आइओ के वेतन पर लगायी रोक
क्राइम मीटिंग में पकड़ी गयी लापरवाही को लेकर एसपी ने 31 आइओ के वेतन पर रोक लगायी है. कहा कि मालखाना प्रभार सौंपने में लापरवाही पर भी कार्रवाई होगी. पूर्णिया : पुलिस कार्यालय में मंगलवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने समीक्षा के क्रम में पाया कि 31 अनुसंधानकर्ताओं ने […]
पूर्णिया : पुलिस कार्यालय में मंगलवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने समीक्षा के क्रम में पाया कि 31 अनुसंधानकर्ताओं ने कांड के अनुसंधान एवं निष्पादन में लापरवाही बरती है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने इन सभी के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया.
अनुमंडलवार लंबित कांडों की होगी समीक्षा: क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि 18 अप्रैल से 21 अप्रैल 2017 तक अनुमंडलवार लंबित कांडों की समीक्षा की जायेगी. अधीनस्थ पदाधिकारियों से कहा गया कि वे सभी हर हाल में लंबित कांडों का ससमय निष्पादन करें. पुलिस अधीक्षक ने मालखाना प्रभार सौंपने में लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी. कहा गया कि सात दिनों के अंदर सभी पूर्व के मालखाना प्रभारी अपने-अपने मालखाना का प्रभार सौंप दें.
निर्धारित अवधि के समाप्ति के पश्चात पुन: समीक्षा की जायेगी. समीक्षा के क्रम में लापरवाही एवं दोषी पाये जाने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किया जायेगा. बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, सभी पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष मौजूद थे.
इन अनुसंधानकर्ता पर हुई कार्रवाई
पुअनि सुभाष चंद्र मंडल, पुअनि कमलापति सिंह, सअनि लालजी सिंह यादव, पुअनि नंदकिशोर राय, सअनि उमाकांत राय, थानाध्यक्ष भवानीपुर अमरेंद्र कुमार अमर, पुअनि कौशल कुमार सिंह, सअनि विनोद कुमार सिंह, सअनि अनिल कुमार, थानाध्यक्ष जानकीनगर शिवशंकर कुमार, पुअनि मुकेश कुमार, सअनि सोबराती हुसैन,
सअनि कालीचरण पासवान, पुअनि राधेश्याम यादव, पुअनि शंकर मिश्रा, सअनि सुरेश कुमार, पुअनि सूर्यमोहन सिंह, सअनि सोमाराम महतो, सअनि लईक अहमद, सअनि दिनेश्वर पासवान, सअनि सत्येंद्र पासवान, सअनि विनोद कुमार सिंह, पुअनि अमरनाथ झा, सअनि संजय कुमार मिश्रा, सअनि राधेकृष्ण पासवान, सअनि राकेश प्रसाद हरिजन, सअनि नगीना प्रसाद गुप्ता, पुअनि नवीन कुमार, सअनि वाल्मिकी प्रसाद, पुअनि उपेंद्र यादव के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement