पूर्णिया : श्रीनगर ओपी अंतर्गत इस्लामपुर में महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपित मो मोती को पुलिस ने थाना क्षेत्र के खोखा उत्तर पंचायत स्थित जंगला कोल से गिरफ्तार कर लिया. सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले को लेकर एसपी निशांत कुमार तिवारी ने कहा कि महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उसे अररिया भागने के क्रम में पकड़ लिया.
सनद रहे कि पीड़िता का मायका श्रीनगर प्रखंड में है. शनिवार की दोपहर वह अपने दो बच्चों के साथ अपने ससुराल कसबा थाना के गुरही पंचायत अंतर्गत जियनगंज गांव जा रही थी. करीब पांच किलोमीटर पैदल चल कर वह पेकपारा व इस्लामपुर के बीच पहुंची. इसी दौरान सब्जी खेत में काम कर रहे मो मोती ने महिला के साथ जबरदस्ती कर उसके कपड़े फाड़ दिये व दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर मो मोती भाग गया. महिला अपने मायके पहुंच कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. आक्रोशित ग्रामीण हंगामे पर उतर आये. इसके बाद पीड़िता के साथ ग्रामीण थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया गया.