18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर पूिर्णया में युवती की हत्या कर प्रेमी ने उड़ाये गहने

अमौर (पूर्णिया) : युवती को झांसा देकर घर में रखे गहने व रुपये लेकर प्रेमी ने बुलाया और फिर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. थाना क्षेत्र के तालबाड़ी पंचायत के भेड़मारा गांव में मकई के खेत में युवती की लाश मिली. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की […]

अमौर (पूर्णिया) : युवती को झांसा देकर घर में रखे गहने व रुपये लेकर प्रेमी ने बुलाया और फिर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. थाना क्षेत्र के तालबाड़ी पंचायत के भेड़मारा गांव में मकई के खेत में युवती की लाश मिली. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका है. कत्ल कहीं और कर लाश यहां ठिकाने लगाया गया है. जल्द ही वारदात का परदाफाश कर दिया जायेगा. परिजन किसी प्रेम प्रसंग की बात से इनकार कर रहे हैं. हालांकि वे यह भी बता रहे हैं कि उनका किसी से कोई पुराना विवाद या दुश्मनी भी नहीं है. मृत गौसिया खातून (20) गांव के अफजल की बेटी थी.

अफजल ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि उसकी बेटी 27 मार्च की शाम घर से बाहर पड़ोस में जाने के लिए निकली थी. उसके बाद से वह लापता हो गयी. पड़ोसियों व रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. शाम में छह बजे के करीब गांव के बच्चे दास नदी के किनारे मकई के खेत में उसकी लाश देख कर सन्न रह गये.

पूिर्णया : युवती की…
लाश देखने के बाद घबराये हुए बच्चे गांव आये और जानकारी दी. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने पर रात में ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर खून ज्यादा नहीं फैला था. इसलिए आशंका है कि कत्ल कहीं और किया गया और लाश यहां फेंक दी गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस यह बता पायेगी कि कत्ल के पहले युवती के साथ क्या हुआ था.
घर से 22 हजार रुपये भी गायब
पूछताछ में मृतका की मां सईदा खातून ने पुलिस को बताया कि बेटी के लापता होने के बाद से पूरा परिवार मातम में था. इस बीच पता चला कि घर में रखे 22 हजार रुपये गायब हैं. तब परिजनों ने कहा कि अन्य कीमती सामान की भी जांच कर लो. इसके बाद घर से ढाई भर सोना, 100 भर चांदी की कमरधनी व चेन भी गायब मिली. परिजनों को आशंका है कि गहने व जेवर गौसिया अपने साथ ले गयी थी. इस जानकारी के बाद से ही पुलिस प्रेम प्रसंग पर फोकस कर रही है.
मोबाइल के जरिये होगा कत्ल का खुलासा
परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतका के पास मोबाइल था. उसके लापता होने के बाद से उसके मोबाइल पर लगातार संपर्क करने की कोशिश की गयी, मगर संपर्क नहीं हो पाया. घटनास्थल की जांच में पुलिस को वह मोबाइल नहीं मिला है. पुलिस को आशंका है कि जिसने उसे झांसा दिया, उसने जरूर मोबाइल पर कॉल किया होगा. पुलिस उसके मोबाइल का कॉल डिटेल व लोकेशन निकालने की योजना बना रही है. पुलिस को भरोसा है कि आखिरी वक्त में किये गये कॉल से कातिल का पता जरूर चल जायेगा. लोकेशन से वह जगह भी मिल जायेगी जहां उसका कत्ल किया गया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें