बस स्टैंड में सुविधा नाम की कोई चीज नहीं
Advertisement
यहां से रोज खुलती हैं ढाई सौ बसें
बस स्टैंड में सुविधा नाम की कोई चीज नहीं पूर्णिया : अंतरराष्ट्रीय व अंतरराज्यीय सीमा से सटे पूर्णिया प्रमंडलीय मुख्यालय के बस स्टैंड की स्थिति बदहाल है. गंदगी के बीच बस स्टैंड की स्थिति नारकीय सी है. बारिश में तो इसका हाल काफी बुरा हो जाता है. ज्ञात हो कि इस बस स्टैंड से कम […]
पूर्णिया : अंतरराष्ट्रीय व अंतरराज्यीय सीमा से सटे पूर्णिया प्रमंडलीय मुख्यालय के बस स्टैंड की स्थिति बदहाल है. गंदगी के बीच बस स्टैंड की स्थिति नारकीय सी है. बारिश में तो इसका हाल काफी बुरा हो जाता है. ज्ञात हो कि इस बस स्टैंड से कम से कम ढाई सौ बसें रोजाना खुलती हैं और औसतन 25 से 30 हजार यात्री यहां से आवाजाही करते हैं. बड़ी शौक और बुलंद इरादे के साथ लोग पूर्णिया आते हैं लेकिन बस स्टैंड आने के बाद ही उनका मन खट्टा हो जाता है.
लोग यहां आते ही नाक-भौं सिकोरने लगते हैं. बस स्टैंड के पूर्वी भाग में हमेशा से जलजमाव रहता है. जल निकासी की कोई व्यवस्था ही नहीं है. जिस कारण यहां सड़ा हुआ पानी अब सेहत बिगाड़ने लगा है. इसमें सूअरों का बसेरा हो गया है. यात्रियों के ठहरने की यहां कोई व्यवस्था नहीं. एक शेड है भी तो वहां किसी सज्जन का बैठना मुमकिन नहीं है.
शैचालय के नाम पर एक पुराना शैचालय है जिससे पानी रिसकर बस स्टैंड में ही जमा हो जाता है. गंदगी और सड़ांध का यह भी एक बड़ा कारण है. बस स्टैंड का कार्यालय भी सुदृढ़ नहीं है. महिला यात्रियों के लिए यूरिनल का भी अभाव है. चाहरदीवारी नहीं होने से पूरा बस स्टैंड वहां के दुकानदारों के लिए बेगाना सा बन गया है. इतना ही नहीं रोशनी के अभाव में बस स्टैंड की सारी गलियां अंधेरी गली बनी हुई है. कुल मिलाकर यहां मूलभूत सुविधा भी नदारद है.
नशेरियों का बना अड्डा: बस स्टैंड में आरंभिक काल से नशेड़ियों का जमावड़ा होता है. इस पर किसी का कमांड नहीं. कभी कभार पुलिस छापामारी करती है तो शराबी पकड़ा ही जाता है. हाल में ऐसी कई गिरफ्तारियां हुई हैं. नशेरियों के लिए यह इलाका इसलिए महफूज है कि यहां रात में घनघोर अंधेरा रहता है.
पोशाक राशि अविलंब वितरित करें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement