पिता ने थाने में दिया आवेदन
Advertisement
ससुर ने दामाद को कर लिया अगवा
पिता ने थाने में दिया आवेदन पूर्णिया : शादी के बाद दामाद ने ससुर से बाइक की मांग की. इससे ससुर ने नाराज होकर दामाद को ही अगवा कर लिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बतायी जाती है. कटिहार जिले के रौतारा थाना अंतर्गत हथिया दियरा निवासी मो महफूज ने शनिवार को थाने में आवेदन […]
पूर्णिया : शादी के बाद दामाद ने ससुर से बाइक की मांग की. इससे ससुर ने नाराज होकर दामाद को ही अगवा कर लिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बतायी जाती है. कटिहार जिले के रौतारा थाना अंतर्गत हथिया दियरा निवासी मो महफूज ने शनिवार को थाने में आवेदन देकर कहा है कि उनका पुत्र मो सिकंदर (22) को 16 मार्च को अगवा कर लिया गया है. उन्होंने सिकंदर के ससुर मुफस्सिल थाना के रामघाट निवासी मो कौशर पर अगवा करने का आरोप लगाया है. कहा कि सिकंदर करीब दो वर्ष से गुलाबबाग स्थित गौंडा चौक के निकट मुर्गा होटल चलाता है. 16 मार्च की संध्या पांच बजे वह बाइक से रौतारा आ रहा था.
इसी क्रम में रानीपतरा बाजार के निकट मो कौशर एवं मो मुस्ताक ने सिकंदर का अपहरण कर लिया. मो महफूज ने बताया कि रास्ते में रोक कर सिकंदर को बाइक के लिए रुपये देने की बात कही गयी. घर ले जाकर उससे मोबाइल छीन लिया गया व उसे कहीं अन्यत्र ले जाकर बंधक बना लिया गया. अगले दिन पुत्र ने अन्य किसी के मोबाइल से बताया कि ससुर ने उसके साथ मारपीट की है व बाइक मांगने पर जान से मारने की धमकी दी. सिकंदर के चाचा मो लतीफ ने बताया कि सात माह पूर्व सिकंदर की शादी मो कौशर की पुत्री के साथ हुई थी. शादी के बाद सिकंदर द्वारा ससुर से बाइक की मांग की जा रही थी. इसी मामले में वह आवेश में आकर उसे अगवा कर लिया है.
घटना की जांच कर कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दे दिया गया है. शीघ्र ही सिकंदर को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा.
राजकुमार साह, सदर एसडीपीओ, पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement