18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में नयी शिक्षा नीति जरूरी

आझोकोपा में आनंदमार्ग समाज की गोष्ठी रूपौली : प्रखंड क्षेत्र के आझोकोपा दुर्गा मंदिर में आनंद मार्ग समाज की गोष्ठी हुई. मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय आचार्य विमलानंद अवधूत ने अभिवादन किया. मुख्य अतिथि के तौर पर जिप अध्यक्ष क्रांति देवी ने भी विचार रखे. आचार्य जी विमलानंद अवधूत ने अपने मुख्य वचन से भारत की गिरती […]

आझोकोपा में आनंदमार्ग समाज की गोष्ठी

रूपौली : प्रखंड क्षेत्र के आझोकोपा दुर्गा मंदिर में आनंद मार्ग समाज की गोष्ठी हुई. मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय आचार्य विमलानंद अवधूत ने अभिवादन किया. मुख्य अतिथि के तौर पर जिप अध्यक्ष क्रांति देवी ने भी विचार रखे. आचार्य जी विमलानंद अवधूत ने अपने मुख्य वचन से भारत की गिरती शिक्षा व्यवस्था पर दुख व्यक्त किया. कहा कि अभी पूरे भारत में नयी शिक्षा नीति की जरूरत है, क्योंकि आज के समय में शिक्षा जगत में संस्कृति का महत्व नहीं है. हमारे देश में सबसे बड़ा बाधक जातिवाद है. देश का विकास तभी संभव है कि कृषि आधारित 100 प्रतिशत रोजगार होगा. ऊंच-नीच भेदभाव को मिटाना होगा एक नया समाज बनाना होगा. जहां जाति धर्म न हो आज के समय में समाज में पार्टी नहीं मानवता होनी चाहिए. गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार,
कालाधन, अपराध, अशिक्षा, स्वास्थ्य प्रदूषण, असफल लोकतंत्र इन सब समस्याओं का मात्र समाधान है. जब तक सारी कमी को दूर नहीं किया जायेगा तब तक देश का विकास संभव नहीं है. खास कर युवाओं को स्वदेश में रोजगार मुहैया कराया जाये. आज यहां के युवा अमेरिका, जापान, जर्मनी सहित अन्य देश में अपना परचम लहरा रहे क्योंकि हम उन्हें यहां रोजगार देने में सक्षम नहीं है. मौके पर जिप अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज को इस कार्यक्रम की जरूरत है क्योंकि आज की युवा पीढ़ी कल की राष्ट्र निर्माता है .शिक्षा की वर्तमान नीति में आज के समय में बदलाव की जरूरत है. सभा को डॉ विजय कुमार प्राचार्य बनासी लाल सर्राफ महाविद्यालय नवगछिया, डॉ गजाधर यादव प्राध्यापक महिला कॉलेज पूर्णिया ने भी विचार रखे. मौके पर व्यवस्थापक मुखिया अजय कुमार, सरपंच विनोद दिलवर, अमर मंडल, शिव प्रसाद मंडल, दयानंद मंडल, नित्यानंद मंडल, कैलाश यादव, सुबोध यादव, मुकेश कुमार, मुकेश कुमार, कमली ठाकुर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें