Advertisement
सेवा केंद्र का उद्घाटन कल
18 मार्च से पासपोर्ट सेवा केंद्र विधिवत शुरू हो जायेगा पूर्णिया : अगर आप पूर्णिया में बैठे-बैठे विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनाना चाहते हैं, तो बेशक आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आज से पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर पूर्णिया का विकल्प मिलने लगेगा. ऑनलाइन आवेदन के बाद शेष प्रक्रिया के लिए आपको […]
18 मार्च से पासपोर्ट सेवा केंद्र विधिवत शुरू हो जायेगा
पूर्णिया : अगर आप पूर्णिया में बैठे-बैठे विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनाना चाहते हैं, तो बेशक आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आज से पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर पूर्णिया का विकल्प मिलने लगेगा. ऑनलाइन आवेदन के बाद शेष प्रक्रिया के लिए आपको पूर्णिया स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र आना होगा. शहर के गिरजा चौक स्थित प्रधान डाकघर में 18 मार्च से पासपोर्ट सेवा केंद्र विधिवत शुरू हो जायेगा. इस प्रकार कोसी व सीमांचल के जो लोग कल तक पासपोर्ट की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पटना का चक्कर लगाया करते थे, उन्हें अब इस परेशानी से निजात मिल जायेगी. बहरहाल यह सेवा सीमांचल वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
पटना से पहुंची पासपोर्ट केंद्र की टीम
गुरुवार को दोपहर बाद पटना से आयी पासपोर्ट सेवा केंद्र की टीम प्रधान डाकघर पहुंची व आवश्यक कार्रवाई शुरू की. केंद्र के लिए जरूरी उपकरण लेकर ही यह टीम आयी है. टीम का नेतृत्व कर रहे मनोज राय ने बताया कि कुछ घंटों में ऑफिस का सेटअप तैयार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि दो सरकारी कर्मचारी व तीन आइटी कर्मी समेत कुल पांच कर्मचारी केंद्र का संचालन करेंगे. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद पूर्णिया केंद्र से शेष कार्य निबटाये जायेंगे. इसलिए इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उपकरणों से किया जा रहा सुसज्जित
ऑनलाइन आवेदन के बाद निर्धारित दिन आवेदक को मुख्य डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र आना होगा. उस दिन आवेदक के कागजात की छानबीन की जायेगी. उसकी तस्वीर यहां ली जायेंगी. इसके साथ ही बायोमेट्रिक प्रक्रिया भी पूरी की जायेगी. इसके लिए केंद्र को पूरी तरह से आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है. पासपोर्ट केंद्र के लिए अन्य औपचारिकता भी युद्धस्तर पर पूरी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement