15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद घर बन रहे चोरों का निशाना, पुलिस को सफलता नहीं

पूर्णिया : इन दिनों बंद घर चोरों के निशाने पर हैं और आराम से चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के सारे मंसूबे फेल हैं. इतना ही नहीं इस तरह के चोरों के ठिकाने का पता लगाने में पुलिस फेल साबित हो रही है. दरअसल […]

पूर्णिया : इन दिनों बंद घर चोरों के निशाने पर हैं और आराम से चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के सारे मंसूबे फेल हैं. इतना ही नहीं इस तरह के चोरों के ठिकाने का पता लगाने में पुलिस फेल साबित हो रही है.
दरअसल पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं में पुलिस अनुसंधान में कोई माकूल खुलासा नहीं होना इस बात को बल देता है कि चोरों के आगे पुलिस की चौकसी कमजोर पड़ रही है.
शातिर चोर एक-एक कर बंद घरों को अपना निशाना बना रहे है. इन शातिर चोरों का संगठित गिरोह है. जो लगातार इस प्रकार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. हाल में हुई चोरी के एक भी मामले का उद्भेदन पुलिस नहीं कर सकी है. चोरों की खासियत यह रही है कि उसने केवल नकदी और जेवर को ही निशाना बनाया. पुलिस की तमाम कवायद चोरों के आगे नकारा साबित हुई है.
सहायक खजांची थाना क्षेत्र के श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में 23 जनवरी 2015 की रात हुई 60 लाख की चोरी मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. इस मामले में सहायक खजांची पुलिस सिर्फ दावे के अलावा कुछ नहीं कर पायी. पुलिस न तो चोरी गयी रकम बरामद करने में सफल हुई है और न ही घटना में शामिल किसी अपराधी की शिनाख्त कर सकी है. हालांकि चोरी की इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक जम्बो जांच टीम का गठन किया था, लेकिन वह टीम भी किसी निष्कर्ष पर पहुंच पायी.
संगठित चोर गिरोह घटना को दे रहा अंजाम: एक ओर जिले में जहां लूट व हत्या जैसे संगीन अपराधों में कमी आयी है, वहीं बाइक चोरी व बंद घरों में चोरी की घटनाएं बढ़ी है. गत वर्ष मधुबनी बाजार में एक घर में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन मधुबनी टीओपी पुलिस द्वारा किया गया था. इस मामले में यह अहम जानकारी गिरफ्तार चोरों से मिली कि बंद घर देख कर वे लोग पड़ोस के लोगों से घर खाली बता कर किराये के लिए पूछते हैं.
इससे किसी को भी इस मामले में शक नहीं होता है. पड़ोसी बड़े आसानी से बंद घर की जानकारी दे देते हैं और चोरों का मकसद पूरा हो जाता है. चोरों से बरामद औजार से बड़े आसानी से दरवाजे के कुंडी को तोड़ा जा सकता है. 2015 के अगस्त माह में मधुबनी दुर्गा स्थान के निकट एक चोर द्वारा आत्महत्या की घटना हुई थी. इसमें इस बात का खुलासा हुआ कि चोरों संगठित गिरोह को कई सफेदपोश लोगों का संरक्षण प्राप्त था. घरों के अलावा शहरी क्षेत्र में आये दिन बाइक की चोरी हो रही है. कई चोर सीसीटीवी कैमरे की नजर में कैद हो गये हैं, लेकिन पुलिसिया अनुसंधान सिफर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें