आज 14 हजार 63 वोटर करेंगे मतदान
पूर्णिया : कोशी शिक्षक क्षेत्र के एमएलसी चुनाव के लिए मतदान नौ मार्च को होगा. इस चुनाव में 14 हजार 63 वोटर मतदान करेंगे. इस चुनाव के लिए क्षेत्र के सभी 14 जिलों के 157 बूथों पर मतदानकर्मियों को भेज दिया गया है.
वोटरों में दो हजार 53 वोटर महिला व 12 हजार 10 पुरुष वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चुनाव में जदयू से डाॅ संजीव कुमार सिंह, भाजपा से डाॅ जगदीश चंद्रा एवं निर्दल प्रत्याशी के रूप में डाॅ नीतेश समेत तीन प्रत्याशी अखाड़े में हैं. सभी बूथों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त कर दिये गये हैं. मतदान प्रात: 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगा. इधर पूर्णिया जिले में कुल 15 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां कुल 1330 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें से 1111 पुरुष एवं 219 महिला मतदाता हैं. 100 से कम मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी के अतिरिक्त दो-दो मतदान दल पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है. 100 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी के अतिरिक्त तीन-तीन मतदान दल पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है. जिले में 100 से अधिक मतदाता वाले पांच मतदान केंद्र हैं. नगर निगम, पूर्व प्रखंड, कसबा प्रखंड, धमदाहा प्रखंड एवं बनमनखी प्रखंड. सभी प्रखंड में बीडीओ के कार्यालय वेश्म में मतदान केंद्र बनाया गया है.
सेक्टर व जोनल दंडाधिकारी नियुक्त : स्वच्छ एंव निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सेक्टर दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. उनके साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को भी नियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक अनुमंडल में एक-एक सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता डॉ रवींद्र नाथ मौजूद रहेंगे.