सख्ती. होली पर्व को लेकर एसडीएम ने बैठक में दिये निर्देश
Advertisement
अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
सख्ती. होली पर्व को लेकर एसडीएम ने बैठक में दिये निर्देश होली पर्व को लेकर एसडीएम मनोज कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि हुड़दंग मचाने या किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. बनमनखी : सोमवार को थाना परिसर में होली त्योहार को हर्षोल्लास से मनाने के लिए जनप्रतिनिधियों […]
होली पर्व को लेकर एसडीएम मनोज कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि हुड़दंग मचाने या किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.
बनमनखी : सोमवार को थाना परिसर में होली त्योहार को हर्षोल्लास से मनाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. एसडीएम व एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से अपने संबोधन में कहा कि रंगों के त्योहार होली पर्व को शांति व सौहार्द वातावरण में मनाने की जरूरत है. भाईचारे के त्योहार होली में किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होने जनप्रतिनिधियों से अलग – अलग सुझाव भी लिये तथा भरोसा दिलाया की होली में हुड़दंग करने वाले
पर पुलिस विशेष नजर रहेगी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र की सभी प्रकार की सूचना अनुमंडल प्रशासन को बिना देर किये बताये, ताकि ससमय समस्या का समाधान किया जा सके. वहीं इस मौके पर थानाध्यक्ष रामविलास सिंह ने कहा कि किसी की भावना के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी भी कीमत पर नहीं दी जायेगी. हुड़दंग मचाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. खासकर इस मौके पर अगर किसी ने शराब के सेवन का प्रयास किया तो उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत अविलंब कार्रवाई होगी. श्री सिंह ने कहा कि ऐसे मौके पर आमजन की सहभागिता और सहयोग सबसे महत्वपूर्ण होती है. उपस्थित लोगों ने उन्हें अपेक्षित सहयोग का भरोसा दिलाया. बैठक में पुलिस निरीक्षक वैद्यनाथ शर्मा, देवनारायण रजक, नीरज कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, वीरेन्द्र कुमार मंडल, शैलेंद्र मंडल, हरिलाल दास, मनोज यादव, दिलीप कुमार झा, बालेश्वर राम, मनोज पासवान, संजय पासवान, अफताब आलम, संजीव कुमार पासवान, गुड्डू सिंह, नवरत्न चौधरी, नंदलाल शर्मा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement