Advertisement
47 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. यह परीक्षा आठ मार्च तक दो पालियों में चलेगी. प्रथम पाली प्रात: 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जायेगी. पूर्णिया : पहली मार्च से होने वाली मैट्रिक परीक्षा […]
सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. यह परीक्षा आठ मार्च तक दो पालियों में चलेगी. प्रथम पाली प्रात: 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जायेगी.
पूर्णिया : पहली मार्च से होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में जहां 48 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं वहीं सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. यह परीक्षा आठ मार्च तक दो पालियों में चलेगी. प्रथम पाली प्रात: 9:30 बजे से अप0 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जायेगी.
वीक्षक देंगे घोषणा पत्र
जिला परीक्षा नियंत्रक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति में रेन्डमाइजेशन सिस्टम लागू रहेगा. प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक के अनुपात में वीक्षकों को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है. सभी वीक्षक प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा शुरू होने से पूर्व घोषणा प्रपत्र में यह अंकित करेंगे कि उनके प्रभार के अंतर्गत सभी परीक्षार्थियों की जांच कर ली गयी है तथा उनके पास कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गयी है.
मुख्य द्वार पर होगी पहली तलाशी
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर तलाशी की व्यवस्था रहेगी. महिला परीक्षार्थियों की तलाशी हेतु मुख्य द्वार के पास कैंपस में अस्थायी कक्ष बनाया जा रहा है. परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के अतिरिक्त किसी अन्य कागजात को साथ लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अथवा मोबाइल के साथ प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा. परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक के अतिरिक्त किसी वीक्षक कर्मी या वीडियोग्राफर के पास भी मोबाइल फोन नहीं रहेगा. निरीक्षण के दौरान आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.
कर्मियों को परिचय पत्र लगाना होगा अनिवार्य
परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को केंद्राधीक्षक द्वारा परिचय पत्र निर्गत किया जायेगा. कोई भी कर्मी बगैर पहचान पत्र के नहीं रहेंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायगा. सतत् वीडियोग्राफी करायी जायगी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गयी है. इसके लिए सभी संबंधितों को कड़े निर्देश दे दिये गये हैं.
छात्राओं के लिए बनाये गये हैं 25 परीक्षा केंद्र
जिले में में कुल 48 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें सर्वाधिक 32 केंद्र सदर अनुमंडल क्षेत्र में होंगे. इसके अलावा धमदाहा अनुमंडल में 8 तथा बायसी अनुमंडल में 5 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. सभी परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे. छात्राओं के लिए 25 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वहां अलग से महिला स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. छात्राओं के लिए सदर अनुमंडल में 9, बनमनखी में 3, धमदाहा में 8 तथा बायसी अनुमंडल में 5 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिले में कुल 47412 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इनमें छात्र की संख्या 23587 और छात्राओं की संख्या 23825 है.
सभी अनुमंडल पदाधिकारी परीक्षा केंद्र के बाहर 500 गज की परीधि में धारा 144 का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे. परीक्षा केंद्र के आस-पास संचालित सभी फोटो स्टेट अथवा स्टेशनरी की दुकान तथा साइबर कैफे परीक्षा अवधि में बंद रहेंगे. सभी अनुमंडल पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे. स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के आयेाजन हेतु 13 जोनल-सह-गश्ती दंडाधिकारी तथा 11 सुपर जोनल-सह-उड़नदस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो लगातार भ्रमणशील रहकर स्वच्छ परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करेंगे. सभी दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. कदाचार में लिप्त पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत अधिकतम 6 महीने का कारावास की सजा का प्रावधान भी किया गया है.
मैट्रिक परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्र इस प्रकार हैं
पूर्णिया सदर : जिला स्कूल, बीबीएम, महिला कॉलेज, ब्राइट कैरियर, पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग, माउंट कारमेल इंगलिश स्कूल, मिल्लिया कांवेंट, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, मां काली उच्च विद्यालय, मिल्लिया पोल्टेक्निक, उर्स लाइन, सेंट पीटर हिंदी मीडियम, डॉन बास्को, मानस भारती, आरकेके कॉलेज, सेंट पीटर इंगलिश मीडियम, राजकीय पोल्टेक्निक, नेशनल डिग्री कॉलेज, पूर्णिया कॉलेज, बिजेंद्र पब्लिक स्कूल, मोहन लाल बजाज गुलाबबाग, एसएनएसवाई इंटर कॉलेज, जेएनएलएस उच्च विद्यालय गुलाबबाग, डीएवी चूनापुर, माउंट जियोन, एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज, रा पीसी लाल उच्च विद्यालय, इंडियन पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स बाघमारा, न्यू सेंट जेवियर्स आश्रम रोड, सेंट मैरी इंगलिश स्कूल, सिन्हा पब्लिक स्कूल हैं.
बायसी अनुमंडल : उच्च विद्यालय बायसी, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बायसी, मध्य विद्यालय बायसी, मध्य विद्यालय हरेरामपुर शामिल हैं. बनमनखी अनुमंडल : जीएलएम कॉलेज बनमनखी, सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी एवं एजेएम महिला कॉलेज बनमनखी परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. घमदाहा अनुमंडल : बीएनसी डिग्री कॉलेज, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय धमदाहा, उच्च विद्यालय धमदाहा, मध्य विद्यालय धमदाहा, बीएनसी इंटर कॉलेज, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुकरौन को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement