Advertisement
इंटर परीक्षा में 145 अनुपस्थित
पूर्णिया. इंटर की परीक्षा के दसवें दिन दोनों ही पालियों से कुल 145 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहली पाली में छह हजार सात सौ 46 परीक्षार्थियों में से छह हजार छह सौ 27 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. इस प्रकार 119 परीक्षार्थी पहली पाली में अनुपस्थित वहीं दूसरी पाली में 10 सौ 81 में से […]
पूर्णिया. इंटर की परीक्षा के दसवें दिन दोनों ही पालियों से कुल 145 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहली पाली में छह हजार सात सौ 46 परीक्षार्थियों में से छह हजार छह सौ 27 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. इस प्रकार 119 परीक्षार्थी पहली पाली में अनुपस्थित वहीं दूसरी पाली में 10 सौ 81 में से 1055 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गयी थी. उड़नदस्ता टीम सभी परीक्षा केंद्रों पर गश्त लगाती रही. इस परीक्षा में परीक्षार्थियों से काफी कड़ाई से मुख्य द्वार पर जांच की गयी. जैसे ही परीक्षार्थी परीक्षा हॉल के अंदर गये वैसे ही दुबारे जांच की गयी. परीक्षार्थियों में काफी हड़कंप मच गया. परीक्षा के बाहर इभी इतनी कड़ाई थी कि एक भी अभिभावक परीक्षा केंद्र के पास फटक नहीं पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement