सपना हुआ साकार . परिवहन निगम की 14 बसों का हुआ लोकार्पण
Advertisement
नये वर्ष में मिला बेहतरीन तोहफा
सपना हुआ साकार . परिवहन निगम की 14 बसों का हुआ लोकार्पण परिवहन विभाग की 14 बसों का उद्घाटन बुधवार को िकया गया. उद्घाटन के बाद ये बसें प्रचार-प्रसार के लिए शहर का भ्रमण कीं. गुरुवार से यह अपने निर्धारित गंतव्य के लिए निरंतर सेवा देंगी. पूर्णिया : वर्षों की प्रतीक्षा व प्रयास आखिरकार कारगर […]
परिवहन विभाग की 14 बसों का उद्घाटन बुधवार को िकया गया. उद्घाटन के बाद ये बसें प्रचार-प्रसार के लिए शहर का भ्रमण कीं. गुरुवार से यह अपने निर्धारित गंतव्य के लिए निरंतर सेवा देंगी.
पूर्णिया : वर्षों की प्रतीक्षा व प्रयास आखिरकार कारगर साबित हुआ. बुधवार को थाना चौक स्थित पथ परिवहन निगम के नये बस स्टैंड से निगम की 14 बसों का परिचालन शुरू हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाशवाणी पूर्णिया के केंद्र निदेशक प्रभात नारायण झा एवं पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखा कर सभी बसों को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया.
पहले दिन बुधवार को सभी बसें उद्घाटन के बाद प्रचार-प्रसार के लिए शहर का भ्रमण कीं. गुरुवार से यह अपने निर्धारित गंतव्य के लिए निरंतर सेवा देंगी. पहले दिन एक बस दालकोला के लिए रवाना हुई, जिस पर करीब 10 यात्री सवार थे. मुख्य अतिथि श्री झा ने कहा कि ये बसें जिले के यात्रियों को नये वर्ष में परिवहन निगम की तरफ से एक बड़ा तोहफा है.
अब लोग रियायती किराये के साथ-साथ सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि आकाशवाणी के माध्यम से रेडियो में प्रत्येक दिन बस का रूट व समय की जानकारी दी जायेगी. बस में सीसीटीवी व ट्रैकिंग सिस्टम के रहने से खासकर महिलाओं की सुरक्षा पुख्ता हो गयी है. कार्यक्रम में प्रशिक्षु आइपीएस सुशील कुमार, सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, डीपीआरओ रवींद्र कुमार, नगर आयुक्त सुरेश चौधरी, ट्रैफिक प्रभारी रवीश रंजन आदि उपस्थित थे. मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर के छात्राओं ने स्वागत गीत गाया.
आकाशवाणी के माध्यम से रेडियो में प्रत्येक दिन बस का रूट व समय की जानकारी दी जायेगी
बस में सीसीटीवी और ट्रैकिंग सिस्टम के रहने से खासकर महिलाओं की सुरक्षा काफी पुख्ता
यात्रियों ने कहा, थैंक्यू पथ परिवहन निगम
संजय अस्थाना ने कहा कि परिवहन निगम ने काफी दिनों के बाद लोगों की सुविधा के मद्देनजर कुछ नया किया है. अब लोग कम किराये में अपने स्थान तक सुरक्षित पहुंच पायेंगे. कहा कि प्राइवेट बसों की मनमानी से यात्रियों को अब छुटकारा मिलेगा. विजय मिश्रा ने बताया कि यह बस काफी किफायती और सुरक्षित है. खासकर महिलाएं अब सुरक्षित यात्रा कर सकेंगी. देर ही सही सरकार की यह अच्छी पहल है.
राजेश कुमार झा ने बताया कि बस के परिचालन से अब पूर्णिया से अन्य जिलों में भी आना-जाना आसान हो जायेगा. समय पर लोग अब अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच पायेंगे, वह भी कम किराया पर.
सुमित कुमार गुप्ता ने कहा कि बस में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. जिससे गड़बड़ी करने वालों पर लगाम लगेगी और बस के स्टाफ भी अब मनमानी नहीं कर पायेंगे. निगम को इस सेवा को निरंतर जारी रखनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement