18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगी सभी बसें

खुशखबरी . परिवहन विभाग आज से दौड़ायेगा 14 नयी बसें, कमिश्नर करेंगी लोकार्पण बस से सफर करने वालों के लिए परिवहन विभाग तोहफा लेकर आया है. बुधवार से जिला मुख्यालय से मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, कटिहार के लिए 14 नयी बसों का परिचालन होगा. इनका किराया भी प्राइवेट बसों से कम होगा. पूर्णिया : दो दशक […]

खुशखबरी . परिवहन विभाग आज से दौड़ायेगा 14 नयी बसें, कमिश्नर करेंगी लोकार्पण

बस से सफर करने वालों के लिए परिवहन विभाग तोहफा लेकर आया है. बुधवार से जिला मुख्यालय से मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, कटिहार के लिए 14 नयी बसों का परिचालन होगा. इनका किराया भी प्राइवेट बसों से कम होगा.
पूर्णिया : दो दशक पहले वे दिन भी क्या खूब थे, जब सड़कों पर राज्य पथ परिवहन निगम का आधिपत्य हुआ करता था और बस मतलब ट्रांसपोर्ट की ही बस हुआ करती थी. पूर्णिया से पटना तक और विभिन्न जिला मुख्यालयों तक पथ परिवहन निगम की बसें फर्राटा भरा करती थीं. पर, बदलते वक्त में निगम की कुव्यवस्था व कर्मियों की लूट-खसोट से निगम की स्थिति डांवाडोल होती चली गयी और सड़कों से निगम का लगभग अस्तित्व ही समाप्त हो गया. पूर्णिया-भागलपुर मार्ग पर जरूर निगम का अस्तित्व मौजूद है, लेकिन उनकी भी संख्या केवल पांच है. अधिकांश प्राइवेट बसें निगम के नियंत्रण में संचालित हो रही हैं
. एक बार फिर पथ परिवहन निगम नये रंग-रूप में नजर आयेगा व जिला मुख्यालय से विभिन्न जिलों के लिए और जिले के अंदर बुधवार से 14 नयी बसों का संचालन होगा. यह सभी बसें निगम के नियंत्रण में होंगी. मार्च में निगम में 20 और नयी बसों के आने की संभावना है.
आधुनिक सुविधाओं से लैस : आयशर कंपनी के नये मॉडल स्काई लाइन बस में 32 सीट है. लो फ्लोर बस होने की वजह से इसमें अन्य बसों की तुलना में यात्रियों को कम थकावट महसूस होगी. चालक की सीट के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा. बस के अंदर की गतिविधि को चालक सामने लगे स्क्रीन पर देख सकेगा. बस किस रूट में व कहां पर है, इसके लिए ट्रैकिंग सुविधा भी बस में लगायी गयी है. इस से अधिकारी भी बस की स्थिति पर नजर रख सकेंगे. यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट भी है. बस में माइकिंग की भी व्यवस्था है. हर पड़ाव की जानकारी डिस्प्ले के माध्यम मिलेगी.
इन रूटों पर होगा बसों का संचालन
मार्च में 20 और नयी बसों के आने की है संभावना
निगम से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 5:30 बजे बस पूर्णिया से वीरपुर के लिए खुलेगी, जो बाया मुरलीगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पिपरा सिमराही वीरपुर तक पहुंचेगी. सुबह 6 बजे भी इसी रूट के लिए बस खुलेगी. सुबह सात बजे सहरसा के लिए बस खुलेगी, जो बनमनखी, बीकोठी, बिहारीगंज, उदाकिशुनगंज, ग्वालपाड़ा, मधेपुरा होते हुए सहरसा तक जायेगी. सुबह में छह बजे, सात बजे और 11:40 बजे रूपौली के लिए बस खुलेगी. सुबह छह बजे, 10:30 बजे व दिन के तीन बजे रानीगंज बाया श्रीनगर बस खुलेगी. सुबह 6:15, 11:15 व 4:15 श्रीनगर के लिए बस जायेगी. एक बजे दिन में कटिहार के लिए बस खुलेगी, जबकि सुबह में 7:25 बजे, 10:30 बजे व दिन के तीन बजे बायसी के लिए बस खुलेगी. सुबह 8:55 व दिन के 3:50 बजे भागलपुर के लिए बस जायेगी. सभी बसें थाना चौक स्थित बस पड़ाव स्थल से खुलेंगी.
प्राइवेट बसों से कम होगा किराया
परिवहन निगम की बस प्राइवेट बसों की तुलना में भाड़ा के मामले में थोड़ी राहत लेकर आया है. मुरलीगंज का 46 रुपये, सहरसा का 72 रुपये, सुपौल का 95 रुपये व वीरपुर का 145 रुपये भाड़ा तय किया गया है. बनमनखी के लिए 28 रुपये, मधेपुरा के लिए 59 रुपये, बिहारीगंज के लिए 50 रुपये, उदाकिशुनगंज के लिए 60 रुपये, बड़हरा के लिए 40, रूपौली के लिए 42, धमदाहा के लिए 24, भवानीपुर के लिए 31, कटिहार के लिए 24, बायसी के लिए 20, अमौर के लिए 36, रौटा के लिए 37 व भागलपुर के लिए किराया 67 रुपये निर्धारित किया गया है.
बाहर से मंगाये गये हैं चालक व कंडक्टर
परिवहन निगम की इन आधुनिक बसों को परिचालित करने के लिए उत्तर प्रदेश के निशांत इंटरप्राइजेज से कांट्रेक्ट किया गया है. वहीं से 14 चालक व कंडक्टर को बुलाया गया है. इस बात को लेकर निगम के पुराने चालकों में असंतोष भी है. हालांकि निगम के स्थानीय प्रबंधक बताते हैं कि जो चालक व कंडक्टर पूर्व से निगम में कार्यरत हैं, वे खाली नहीं है. होली तक में 20 और नयी बसों के आने की संभावना है. बताया जाता है कि वर्ष 2013 में 90 बसों का प्रस्ताव निगम को भेजा गया था. इसी प्रस्ताव के एवज में बहरहाल 14 बसें मिली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें