15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में एम्स-सा नजारा

तत्परता. सड़क हादसे की सूचना के बाद चिकित्सकों की टीम थी मुस्तैद डगरुआ में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. आधे दर्जन घायलों में चार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था, लेकिन सदर अस्पताल में चिकित्सकों की टीम पहले से ही मुस्तैद थी. घायलों के आते ही उनका […]

तत्परता. सड़क हादसे की सूचना के बाद चिकित्सकों की टीम थी मुस्तैद

डगरुआ में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. आधे दर्जन घायलों में चार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था, लेकिन सदर अस्पताल में चिकित्सकों की टीम पहले से ही मुस्तैद थी. घायलों के आते ही उनका समुचित उपचार शुरू हो गया.
पूर्णिया : डगरूआ में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि आधे दर्जन घायलों में चार की स्थिति बिगड़ते देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों के अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही सिविल सर्जन डाॅ एमएम वसीम के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम आपातकालीन वार्ड में पूरी तैयारी के साथ मौजूद थी. डगरूआ से चार घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी का त्वरित इलाज कर उन्हें वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया.
डॉ जेपी यादव, डाॅ योगेंद्र प्रसाद, डाॅ डीके यादव, डाॅ विभाष कुमार, डाॅ ए अहद, डाॅ विमल कुमार, डाॅ सुधांशु कुमार आदि घायलों के इलाज में व्यस्त देखे गये. मौके पर डीए डाॅ सुशीला दास भी तत्पर दिखी. सीएस ने बताया कि डगरूआ से घायलों व शव को सदर अस्पताल लाने के लिए 10 एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी.
डीएम व एसपी ने लिया जायजा: दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीएम पंकज कुमार पाल व प्रभारी एसपी मीनू कुमारी सदर अस्पताल पहुंच कर हालात का जायजा लिया. सीएस डाॅ एमएम वसीम से घायलों के इलाज की जानकारी ली गयी. उन्होंने कहा कि चिकित्सा में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. इसी क्रम में घायल दिलीप कुमार विश्वास की गंभीर स्थिति को देखते हुए त्वरित रूप से सुविधा संपन्न एंबुलेंस से पीएमसीएच रवाना करवाया गया.
सांसद व विधायक पहुंचे अस्पताल: दुर्घटना की सूचना पर सांसद संतोष कुशवाहा, सदर विधायक विजय खेमका और कसबा विधायक आफाक आलम सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिल कर परिजनों को सांत्वना दी. सांसद ने घायलों की स्थिति के बाबत सिविल सर्जन डाॅ एमएम वसीम से बातचीत की. वहीं परिजनों से मिल कर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. अशांति की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर सदर अस्पताल में पुलिस पदाधिकारी व बलों को तैनात कर दिया गया था.
केहाट थानाध्यक्ष केके दिवाकर, मधुबनी थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, सहायक थानाध्यक्ष मेनका रानी सहित दंगा निरोधी दल के जवानों की तैनाती की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें