359 शिक्षकों की पदोन्नति के बाद पदस्थापन मामले में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में हुई सुनवाई
Advertisement
पदस्थापन मामले में शिक्षकों की सुनवाई पूरी
359 शिक्षकों की पदोन्नति के बाद पदस्थापन मामले में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में हुई सुनवाई पूर्णिया : जिले के 359 शिक्षकों की पदोन्नति के बाद पदस्थापन मामले में शनिवार को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में सुनवाई पूरी हुई. दरअसल इस मामले में 302 शिक्षकों ने बिहार राजकीय कृत प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 2011 का […]
पूर्णिया : जिले के 359 शिक्षकों की पदोन्नति के बाद पदस्थापन मामले में शनिवार को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में सुनवाई पूरी हुई. दरअसल इस मामले में 302 शिक्षकों ने बिहार राजकीय कृत प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 2011 का हवाला देते हुए आरडीडीई के समक्ष अपील किया था और कहा था कि पदस्थापन मामले में शिक्षा विभाग के निर्देशों का उल्लंघन किया गया है. लिहाजा पदस्थापन प्रक्रिया को स्थगित करते हुए नये सिरे से पदस्थापन किया जाये.
पूर्व में इस मामले में 04 जनवरी और 30 जनवरी तथा 11 फरवरी को सुनवाई हुई थी, लेकिन डीइओ की उपस्थिति के कारण सुनवाई पूरी नहीं हो सकी थी. शनिवार को आरडीडीई ने अपने कार्यालय वेश्म में दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया. आरडीडीई चंद्रप्रकाश झा ने बताया कि दोनों पक्ष से नियुक्त किये गये वकील का पक्ष सुना गया. बताया कि सभी पहलुओं पर विचार किया जायेगा और अंतिम निर्णय दो से तीन दिन के अंदर सुनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि निर्णय से असंतुष्ट पक्ष हाइकोर्ट में अपील करने के लिए स्वतंत्र है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement