21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूिर्णया : युवक ने पत्नी वियोग में दे दी जान

श्मशान में मिला शव पिता लगा रहे हत्या का आरोप जलालगढ़ : खाता हाट के निकट परमान नदी के किनारे बुधवार की सुबह 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव नदी किनारे स्थित शमशान घाट में मिला. मृतक की पहचान क्षेत्र के निशहरा निवासी लड्डू शर्मा के रूप में की गयी. […]

श्मशान में मिला शव

पिता लगा रहे हत्या का आरोप
जलालगढ़ : खाता हाट के निकट परमान नदी के किनारे बुधवार की सुबह 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव नदी किनारे स्थित शमशान घाट में मिला. मृतक की पहचान क्षेत्र के निशहरा निवासी लड्डू शर्मा के रूप में की गयी. शव मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर भीड़ लगने लगी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल भी मौके पर पहुंची. शव की पहचान मृतक लड्डू शर्मा के पिता सदानंद शर्मा ने की. शव के मुंह से झाग निकल रहा था. कयास लगाया जा रहा है कि युवक की मौत विषपान करने से हुई है. वहीं उसके पिता ने पुलिस को बताया कि लड्डू शर्मा के साढू कमलेश शर्मा ने इस घटना को अंजाम दिया है.
दोनों पत्नियों की मौत से था गमगीन : मृतक लड्डू शर्मा की पहली शादी पांच वर्ष पूर्व बोचगांव में हुई थी. पहली पत्नी अनीता ने दो वर्ष पूर्व लड्डू को
पूिर्णया : युवक ने…
छोड़ दिया था. इस पत्नी से दो संतान हुई. पहली पत्नी के छोड़ देने पर लड्डू ने दूसरी शादी छत्तीसगढ़ में कोमल से की, जिसकी मौत करीब एक माह पूर्व प्रसव के दौरान हो गयी थी. लड्डू दूसरी पत्नी की मौत के बाद से गमगीन रहने लगा था. इसी बीच वह प्रदेश के बाहर काम के सिलसिले में गया था. सोमवार को वह दिल्ली से लौटा था, पर घर नहीं जाकर इधर-उधर ही रह रहा था. इसी दौरान बुधवार की सुबह खाताहाट के निकट उसका शव मिला. मृतक लड्डू शर्मा का शव जहां मिला, उसी जगह उसकी दूसरी पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया था. उसके पास दूसरी पत्नी के चार फोटो मिले.
मृतक के पिता सदानंद शर्मा ने बताया कि लड्डू का साढू चिंलहनिया गांव का कमलेश शर्मा है. बताया कि पहली पत्नी अनीता का उसके जीजा कमलेश से अवैध संबंध था. इस कारण कमलेश ने कुछ खिला कर मेरे बेटे को मार दिया. अनीता ने लड्डू की दूसरी शादी के बाद न्यायालय में मामला दर्ज किया था. इसके डेट के लिए लड्डू सोमवार को आया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भिजवा दिया. थानाध्यक्ष मो गुलाम शहबाज आलम ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में सही तथ्य सामने आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें