18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुपट्टे से लटका मिला किशोरी का शव

आरोप. हत्या कर आत्महत्या का साबित करने का प्रयास पांचवीं कक्षा की छात्रा सपना कुमारी का शव बुधवार को घर में दुपट्टे से लटका मिला. जिस कमरे में उसका शव था उसका दरवाजा खुले रहने से आत्महत्या पर सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. पूर्णिया : वन विभाग के […]

आरोप. हत्या कर आत्महत्या का साबित करने का प्रयास

पांचवीं कक्षा की छात्रा सपना कुमारी का शव बुधवार को घर में दुपट्टे से लटका मिला. जिस कमरे में उसका शव था उसका दरवाजा खुले रहने से आत्महत्या पर सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.
पूर्णिया : वन विभाग के आवासीय परिसर में रहने वाली पांचवीं कक्षा की छात्रा सपना कुमारी (14 वर्ष) का शव बुधवार अपराह्न 10:30 बजे उसके दुपट्टे के फंदे से लटका मिला. घटना के समय किशोरी की मां व नानी घर पर नहीं थी. बाद में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मां नीलम देवी व नानी सुगिया देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनों वर्षों से वन विभाग कार्यालय में साफ-सफाई का काम करती थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर एसडीपीओ राजकुमार साह व केहाट थाना पुलिस सदल बल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. मौके पर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे. और अात्महत्या पर सवाल खड़े कर रहे थे.
घर पर नहीं थी मां व नानी
मृतका सपना की नानी व मां ने बताया कि घटना की जानकारी पड़ोस में रह रही एक महिला ने उन्हें तब दिया, जब वे दोनों कार्यालय की साफ-सफाई कर रही थी. घर पर सपना के अलावा कोई नहीं था.
दोनों ने बताया कि घर आकर देखा तो सपना का शव कमरे के टीन के छत में लगे बांस से दुपट्टे के फंदे से लटका था. नानी ने बताया कि घटना से पहले सुबह लगभग आठ बजे तक तीनों ने एक साथ आंगन में बैठ कर चाय-बिस्कुट खाया था. इसके बाद वह नीलम के साथ कार्यालय के लिए निकल गयी थी.
20 वर्ष से परिसर में रहता थ परिवार
सनद रहे कि सुगिया देवी के पति स्व सीताराम मेहतर वन विभाग कार्यालय में बतौर स्वीपर कार्यरत थे. करीब 20 वर्ष से वन विभाग के आवासीय परिसर में वे टट्टी-टीना का घर बना कर रहते आ रहे थे. उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी सुगिया देवी अपनी पुत्री व मृतका नातिन के साथ यहां रह रही थी. मृतका सपना के पिता राजू मेहतर अपने पत्नी व बच्चों को छोड़ अररिया में रह रहा है.
आत्महत्या पर उठ रहे सवाल
सपना का शव भले ही अपने घर में बांस से लटकता मिला, लेकिन जिस कमरे में उसका शव था. उसका दरवाजा खुला हुआ था. इससे भी आत्महत्या की बात पर सवाल खड़ा हो रहा है. घटनास्थल पर मौजूद पड़ोसी भी दबी जुबान में इस घटना को आत्महत्या नहीं मान रहे थे. चर्चा थी कि किसी शख्स ने पहले गला दबा कर सपना की हत्या कर दी और फिर उसके शव को दुपट्टे से लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया.
बोले एसडीपीओ
किशोरी की मौत प्रथम दृष्टया फांसी लगा कर हुई लगती है. हालांकि मौत कैसे हुई, इसका स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण का पता चल पायेगा. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
राजकुमार साह, सदर एसडीपीओ, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें