मंत्री ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
Advertisement
काम में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई : मंत्री
मंत्री ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों का सही तरीके से संचालन का निर्देश बैसा : अमौर व बैसा प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैसा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने बुधवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में दोनों प्रखंड में चलाये जा रहे विकास कार्यों […]
आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों का सही तरीके से संचालन का निर्देश
बैसा : अमौर व बैसा प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैसा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने बुधवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में दोनों प्रखंड में चलाये जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया गया. बैठक में धीमी गति से जारी कार्यों को लेकर मंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ही कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को समुचित मात्रा में बिजली मिलनी चाहिए. आइसीडीएस व शिक्षा की समीक्षा करते हुए मंत्री ने दोनों प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों का सही तरीके से संचालन करने का निर्देश दिया.
कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभुकों को उनका वाजिब हक मिलना चाहिए. वहीं दोनों प्रखंड क्षेत्र में बनाये जा रहे सड़क व पुल का निर्माण मानक अनुसार हो इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सही सामग्री का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मरीजों को समुचित भोजन व उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि कार्यों के प्रति लापरवाही किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मौके पर भूमि उपसमाहर्ता बायसी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मयंक कुमार सिंह के अलावा सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement