27 दिसंबर 2016 के दिन मकनाहा गांव में हुई लूट में थी मुख्य भूमिका
Advertisement
लूटकांड के शातिर सहित तीन को किया गिरफ्तार
27 दिसंबर 2016 के दिन मकनाहा गांव में हुई लूट में थी मुख्य भूमिका श्रीनगर : समकालीन अभियान के तहत थाना पुलिस ने रविवार की रात तीन लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि लूट कांड संख्या 469/16 के प्राथमिक मुख्य आरोपी सिंटु महतो, जो खुट्टी धुनैली पंचायत अंतर्गत मकनाहा गांव का […]
श्रीनगर : समकालीन अभियान के तहत थाना पुलिस ने रविवार की रात तीन लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि लूट कांड संख्या 469/16 के प्राथमिक मुख्य आरोपी सिंटु महतो, जो खुट्टी धुनैली पंचायत अंतर्गत मकनाहा गांव का निवासी था. उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस उक्त कांड संख्या के मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी को अपनी अच्छी उपलब्धि मान रही है. पुलिस ने बताया कि 27 दिसंबर 2016 के दिन मकनाहा गांव में एक व्यक्ति के घर लूटपाट की थी और लाखों रुपया का सामान सहित एक व्यक्ति के घर तक उजाड़ कर तबाह कर दिया था. उस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति ने
मुख्य भूमिका निभायी थी. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. रविवार की रात उसे नाटकीय ढंग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि जगैली पंचायत के झगुरवा गांव से 376 के मामले में नामजद अभियुक्त प्रकाश राम तथा झगुरवा गांव के ही निवासी इजहार खां न्यायालय का वारंटी था,उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस गिरफ्तारी में पुलिस अधिकारी कुमोद मंडल, आर डी मोची तथा सभी सिपाही ने सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement