Advertisement
दो अंतरजिला अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े
अररिया के युवक को गाेली मार की थी लूटपाट जानकीनगर. अंतरजिला अपराधी ब्रजेश यादव व मनोज शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ब्रजेश यादव मधेपुरा जिले के भतनी थाना के बेलहा गांव का और मनोज शर्मा गोपालपुर का निवासी है. थाना में प्रेसवार्ता में एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों ने थाना […]
अररिया के युवक को गाेली मार की थी लूटपाट
जानकीनगर. अंतरजिला अपराधी ब्रजेश यादव व मनोज शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ब्रजेश यादव मधेपुरा जिले के भतनी थाना के बेलहा गांव का और मनोज शर्मा गोपालपुर का निवासी है.
थाना में प्रेसवार्ता में एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों ने थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी हरेरामपुर के समीप 14 जनवरी की सुबह जाबेन आलम साकिन नुरचक जिला अररिया को बेंगलुरू से वापस लौटने के क्रम में गोली मार कर घायल कर दिया था और लूटपाट की थी. इस बाबत थाना कांड संख्या 3/17 दर्ज किया गया था. घटना को लेकर पुलिस कप्तान ने एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया था.
इसमें थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र सिंह व सौबराती हुसैन शामिल थे. घटना में शामिल दोनों अपराधियों में से ब्रजेश यादव की गिरफ्तारी पांडेय पट्टी जदिया थाना से, जबकि मनोज शर्मा को जानकीनगर थाना अंतर्गत आजाद चौक से गिरफ्तार किया गया. अपराधी द्वारा घटना को अंजाम देने में उपयोग की गयी बाइक एवं मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद करने में सफलता पायी है. दोनों अभियुक्ताें को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मधेपुरा जिला अंतर्गत कुमारखंड, भर्राही, बेलारी एवं भतनी थाना में कई संगीन अपराधों में संलिप्तता होने की जानकारी मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement