स्मार्ट सिटी. क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की टीम का शहर में आगमन
Advertisement
पूर्णिया में स्वच्छता सर्वेक्षण आरंभ
स्मार्ट सिटी. क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की टीम का शहर में आगमन स्मार्ट सिटी के लिए चयनित 500 शहरों में शामिल पूर्णिया में स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य सोमवार से आरंभ हो गया. सर्वेक्षण के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम रविवार की देर शाम पूर्णिया पहुंची और सोमवार को शहर में स्वच्छता से […]
स्मार्ट सिटी के लिए चयनित 500 शहरों में शामिल पूर्णिया में स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य सोमवार से आरंभ हो गया. सर्वेक्षण के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम रविवार की देर शाम पूर्णिया पहुंची और सोमवार को शहर में स्वच्छता से जुड़े सर्वे कार्य को आरंभ कर दिया है.
पूर्णिया : स्वच्छता मिशन और स्मार्ट सिटी के लिए चयनित 500 शहरों में शामिल पूर्णिया में स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य सोमवार को आरंभ हो गया. सर्वेक्षण के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम रविवार की देर शाम पूर्णिया पहुंची और सोमवार को शहर में स्वच्छता से जुड़े सर्वे कार्य को आरंभ कर दिया है और इसी के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर इंतजाम खत्म हुआ. अब रैकिंग को लेकर शहरवासियों की धड़कनें तेज हो गयी है. इस स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए पूर्णिया पहुंची टीम के तीनों सदस्य अलग-अलग सर्वेक्षण करेंगे.
इस टीम में शामिल सीनियर निरीक्षक सायंतन चटर्जी, निरीक्षक प्रीतम परमार तथा निरीक्षक पुष्पेश कुमार द्वारा अलग-अलग बिंदुओं पर सर्वे किया जा रहा है.
पहले दिन सर्वे टीम ने नगर निगम में स्वच्छता से संबंधित डाटा, शौचालय निर्माण की स्थिति की जांच आरंभ की. वहीं शहर के वार्ड संख्या 28 के पोखर टोला, वार्ड 41 के खुश्कीबाग, वार्ड 42 के रेलवे स्टेशन, मिलनपाड़ा, कटिहार मोड़ सहित आधा दर्जन चिन्हित जगहों पर सर्वे किया गया. इस दौरान सर्वे में जुटी टीम ने नगर निगम के अधिकारियों से दूरी रखी. सर्वे के संबंध में कोई भी जानकारी देने से बचते दिखे. सुबह करीब 11 बजे टीम निगम पहुंची, जहां सिटी मैनेजर अजफ्फर इस्लाम, मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह, भूपेंद्र यादव मौजूद थे.
शहर में बन रहे शौचालयों का भी किया गया रैंडम सर्वे
सफाई पर ली जानकारी खींची तसवीर
सर्वे के दौरान टीम के सदस्यों ने इस कदर सर्वे को लेकर सावधानी बरती कि किसी को कानों-कान पता नहीं चला. जहां सर्वे टीम पहुंची, वहां महज एक-दो लोगों से जानकारी इकट्ठा की, कुछ तसवीरें खींची और अगले पड़ाव को चलते रहे. हालांकि इस दौरान टीम के सदस्यों ने भीड़ से दूरी बना कर रखी और सर्वे के दौरान जिन लोगों से जानकारी ली, उसके साथ अकेले वार्तालाप किया और इसकी जानकारी साझा करने से बचते रहे.
11 जोन में किया जा रहा है स्वच्छता सर्वे
स्वच्छता सर्वेक्षण में आयी टीम को अर्बन डेवलपमेंट संस्था द्वारा शहर को 11 जोन में बांट कर सर्वे की सूची उपलब्ध करायी गयी है. प्राप्त जानकारी अनुसार सर्वे टीम शहर के उन्हीं चिन्हित एरिया में स्वच्छता सर्वेक्षण करेगी, जिसमें सोमवार को सर्वे टीम द्वारा कप्तानपाड़ा, रेलवे स्टेशन, मिलनपाड़ा, पोखर टोला, कटिहार मोड़, खुश्कीबाग में सर्वे किया गया.
इन बिंदुओं पर हो रहा है सर्वे : शहर में स्वच्छता और साफ-सफाई को लेकर सर्वे टीम कुल पांच बिंदुओं पर विशेष फोकस कर रही है. पहला शहर में सफाई व्यवस्था, दूसरा कचरा कलेक्शन, तीसरा कचरा ट्रांसफर का सिस्टम, चौथा कचरा निस्तारण की व्यवस्था तथा पांचवां शौचालय और खुले में शौच से फैलती गंदगी पर सबसे अधिक नजर सर्वे टीम की है. इन पांच अहम बिंदुओं पर सर्वे टीम के सदस्यों ने सोमवार को अपने अभियान के पहले दिन कई स्थलों पर सर्वे किया.
कमर्शियल व रेसिडेंसियल इलाकों का भी होगा सर्वे : सोमवार को एक तरफ सीनियर निरीक्षक सायंतन चटर्जी ने शहर में बन रहे हर घर शौचालय की स्थिति जानी और डाटा जांच में लगे रहे, वहीं दूसरी तरफ निरीक्षकों की टीम सर्वे में जुटी थी. इस दौरान निरीक्षक प्रीतम परमार ने बताया कि अर्बन डेवलपमेंट द्वारा जारी चिन्हित एरिया के लिस्ट अनुसार स्वच्छता सर्वे के अलावा सर्वे टीम कमर्शियल एवं रेसिडेंसियल इलाके के मकानों व एरिया में भी स्वच्छता सर्वे किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement