मृत मोहित मारू गुलाबबाग सरदार टोला का निवासी था
Advertisement
तालाब से युवक की लाश बरामद
मृत मोहित मारू गुलाबबाग सरदार टोला का निवासी था तीन दिनों से घर से था लापता हत्या की आशंका पूर्णिया : सदर पुलिस ने गुलाबबाग-कसबा रोड में शक्ति धर्मकांटा के पीछे स्थित तालाब से एक युवक का शव बरामद किया. मृत युवक मोहित मारू (25) गुलाबबाग सरदार टोला निवासी कमल मारू का पुत्र है. बताया […]
तीन दिनों से घर से था लापता हत्या की आशंका
पूर्णिया : सदर पुलिस ने गुलाबबाग-कसबा रोड में शक्ति धर्मकांटा के पीछे स्थित तालाब से एक युवक का शव बरामद किया. मृत युवक मोहित मारू (25) गुलाबबाग सरदार टोला निवासी कमल मारू का पुत्र है. बताया जाता है कि मोहित पिछले तीन दिनों से अपने घर से लापता था. मोहित गुलाबबाग सोनौली चौक स्थित स्टेट बैंक के पास पान की दुकान चलाता था. वह छह महीने पहले दिल्ली से प्राइवेट नौकरी छोड़ कर अपने पिता के पास रह रहा था और पान की दुकान चला कर पिता को सहयोग करता था. शनिवार को तकरीबन दो बजे रमेली चाप में मवेशी चराने वालों ने पोखर में युवक का शव देखा और शोर मचाया. मृत युवक के शरीर पर कपड़े नहीं थे, लेकिन हाथ में घड़ी व पैर में जूता था. ऐसे में नहाने के दौरान डूबने से मौत से अधिक संभावना हत्या की प्रतीत हो रही है.
वहीं तीन दिनों से गायब रहना भी कई सवाल खड़े कर रहा है. मृत के पिता कमल मारू सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि युवक की मौत पानी में डूबने से हुई प्रतीत हो रही है. उसके कपड़े तालाब के किनारे रखे हुए मिले हैं. ऐसी आशंका है कि वह अपने कपड़े उतार कर तालाब में नहाने गया था. नहाने के क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement