18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयरनयुक्त पानी से मिलेगा छुटकारा कवायद . योजना को मिली हरी झंडी

शुद्ध पेयजल हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने की योजना के तहत बनी रणनीति व इसके सरजमी पर उतरने से पूर्णिया नगर निगम परिक्षेत्र के तकरीबन दो लाख से अधिक लोगों को आयरनयुक्त पानी पीने से मुक्ति मिलेगी. पूर्णिया : सरकार के सात निश्चय में शामिल हर घर नल और जल योजना को लागू करने की […]

शुद्ध पेयजल हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने की योजना के तहत बनी रणनीति व इसके सरजमी पर उतरने से पूर्णिया नगर निगम परिक्षेत्र के तकरीबन दो लाख से अधिक लोगों को आयरनयुक्त पानी पीने से मुक्ति मिलेगी.

पूर्णिया : सरकार के सात निश्चय में शामिल हर घर नल और जल योजना को लागू करने की दिशा में नगर निगम को हरी झंडी मिल गयी है. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी द्वारा जारी सूची में पूर्णिया नगर निगम के शामिल होने से तकरीबन दो वर्ष पूर्व बनी पेयजल योजना अब सरजमी पर मूर्त रूप ग्रहण कर सकेगी. इस योजना के तहत शुद्ध पेयजल दलित, गरीब एवं उन बस्तियों में पहुंचायी जायेगी, जहां अब तक लोगों को शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं है.
दरअसल निगम में इस योजना का प्रारूप वर्ष 2014-15 में ही तैयार हो गया था. साथ ही निगम द्वारा शहर में सर्वे कार्य के साथ बस्तियों की सूची भी तैयार कर ली गयी थी. अब जब सरकार के निश्चय के तहत इस योजना को हरी झंडी मिल गयी है, तो आयरनयुक्त पानी से शहर के लोग निजात पा सकेंगे.
बनी थी योजना, हुई सफल
दरअसल नगर निगम ने वर्ष 2014-15 में अन्य प्रदेशों में जहां पेयजल की समस्या है, वहां से जानकारी उपलब्ध कर पूर्णिया के लिए भी कार्य योजना तैयार किया था. इसके तहत शहर की उन बस्तियों में जहां शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं है, लोग चापाकल का आयरनयुक्त पानी पीने को विवश हैं और जलमीनार का पाइपलाइन वहां तक नहीं पहुंचा है, उन्हें मीनी वाटर टैंक के द्वारा शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की योजना बनायी गयी थी. इसे लेकर स्थल चयन का कार्य भी पूरा हुआ था. अब सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद इस योजना को पूर्ण होने का रास्ता साफ हो गया है.
दो मॉडल में बनेगी सप्लाई व्यवस्था
शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की योजना के तहत सरकार ने विभागीय स्तर पर जो निर्देश जारी किये हैं, उसमें दो मॉडल होंगे. इसमें 500 परिवारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने या फिर 250-250 कर दो मॉडल तैयार किये जायेंगे. अगर अधिक दूरी पर बस्तियां हैं, तो अलग-अलग दो या फिर घनी बस्ती में पांच सौ परिवार हैं, तो उसके लिए एक मॉडल तैयार किया जायेगा. इसकी स्वतंत्रता भी विभाग ने निगम को दे दी है.
योजना को विस्तारित रूप दिया जायेगा
शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के मामले में पूर्णिया नगर निगम की पूर्व योजना को ही निर्देशों में बल मिलता दिख रहा है. गौरतलब है कि निगम ने पहले ही छोटी-छोटी बस्तियों और निगम क्षेत्र के घनी आबादी वाली उस क्षेत्र में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की कार्य योजना का प्रारूप जिस ढर्रे पर तैयार किया था, वह सरकार के निर्देशों के समानांतर योजना के समान है. दरअसल निगम द्वारा मीनी वाटर टैंक के माध्यम से चिह्नित बस्तियों में वाटर फिल्टर मशीन के सहारे आयरनयुक्त पानी को स्वच्छ कर लोगों को मुहैया कराने की योजना बनायी थी. इस योजना के तहत स्थानीय स्तर पर निगरानी कमेटी और 100 परिवारों के बीच एक नल सेंटर प्वाइंट का निर्माण कराने की योजना बनी थी, जहां से उस बस्ती के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया होना था. पर, अब इस योजना को विस्तारित रूप दिया जायेगा.
दो लाख से अधिक लोगों को फायदा
अभी जलमीनार का पानी खास इलाकों तक ही
शुद्ध पेयजल हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने की योजना के तहत बनी रणनीति व इसके सरजमी पर उतरने से पूर्णिया नगर निगम परिक्षेत्र के तकरीबन दो लाख से अधिक लोगों को आयरनयुक्त पानी पीने से मुक्ति मिलेगी. दरअसल शहर में लाखों की लागत से बने जलमीनार का शुद्ध पानी शहर के कुछ खास इलाके तक ही सीमित है. तकरीबन दो तिहाई हिस्सों में इसकी सुविधा उपलब्ध नहीं है. अलबत्ता शहर की दो तिहाई आबादी के साथ प्रमंडलीय मुख्यालय, मंडी, बाजार, शैक्षणिक संस्थानों में आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा नयी योजना से प्राप्त होगी.
तकरीबन दो वर्ष पूर्व बनी पेयजल योजना अब सरजमी पर मूर्त रूप ग्रहण कर सकेगी
शुद्ध पेयजल दलित, गरीब एवं उन बस्तियों में पहुंचायी जायेगी, जहां अब तक लोगों को शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं है
नगर निगमवासियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. पेयजल योजना भी इसी की एक कड़ी है. हालांकि निगम द्वारा पूर्व में ही इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया था. पर, राज्य सरकार द्वारा पूर्णिया का चयन एक अच्छी खबर है और इससे पूर्व की पेयजल योजना को नया आयाम मिलेगा.
विभा कुमारी, मेयर, नगर निगम
विभा कुमारी, मेयर
तकरीबन दो वर्ष पूर्व बनी पेयजल योजना अब सरजमी पर मूर्त रूप ग्रहण कर सकेगी
शुद्ध पेयजल दलित, गरीब एवं उन बस्तियों में पहुंचायी जायेगी, जहां अब तक लोगों को शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें