19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता छात्र शाश्वत देव भागलपुर से बरामद

घर वालों की डांट से क्षुब्ध होकर भागा था पूर्णिया : रविवार की दोपहर से लापता छात्र शाश्वत देव उर्फ मन्नू को सहायक खजांची पुलिस ने भागलपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. लापता छात्र स्थानीय ब्राइट कैरियर स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है. वह नवरतन हाता स्थित डीएसए ग्राउंड के निकट रहता है. […]

घर वालों की डांट से क्षुब्ध होकर भागा था

पूर्णिया : रविवार की दोपहर से लापता छात्र शाश्वत देव उर्फ मन्नू को सहायक खजांची पुलिस ने भागलपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. लापता छात्र स्थानीय ब्राइट कैरियर स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है. वह नवरतन हाता स्थित डीएसए ग्राउंड के निकट रहता है. उसके पिता श्याम किशोर पोद्दार फारबिसगंज के शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षक हैं. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शाश्वत रविवार को पूर्णिया से बस पकड़ कर पटना पहुंचा.
वहां उसने रेलवे स्टेशन पहुंच कर लखनऊ जाने के लिए टिकट कटाया. उसके पास करीब चार हजार रुपये थे. उसने किसी रेलयात्री के फोन का इस्तेमाल किया था. तकनीकी शाखा की मदद से अनुसंधान में उसके मुगलसराय में होने की जानकारी मिली. रेलवे पुलिस की मदद से उसे भागलपुर वाली ट्रेन से वापस भेजा गया. मंगलवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन से शाश्वत को बरामद कर पूर्णिया लाया गया और उसके अभिभावक के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घर में टीवी देखने को लेकर शाश्वत को डांट पड़ी थी. इसी बात से नाराज होकर वह घर छोड़ कर फरार हो गया था. शाश्वत के लापता होने को लेकर परिजनों में तरह-तरह की आशंकाएं उत्पन्न हो गयी थीं. परिजन किसी से कोई विवाद से इनकार कर रहे थे. मामले को लेकर छात्र के पिता ने एसपी को आवेदन दिया था. शाश्वत की वापसी से परिजनों में हर्ष का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें